India News(इंडिया न्यूज), Palwal Accident: कुंडली पलवल एक्सप्रेसवे पर एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। दरअसल यहाँ एक ट्रक के अज्ञात चालक ने ट्रक को तेजगति और लापरवाही से चलाते हुए सड़क किनारे चल रही टाटा 407 को पीछे से सीधी टक्कर मार दी। जिससे टाटा 407 में पीछे बैठकर केजीपी मार्ग पर लगे पेड़ व घास पर स्प्रे कर रहा केजीपी कर्मचारी टेकचंद की मौत हो गई। दरअसल टाटा 407 गाड़ी केजीपी के ठेकेदार की थी जिस गाड़ी में सवार होकर मृतक कर्मचारी पेड़ और घास पर स्प्रे करने का काम कर रहा था।
- बच सकती थी जान लेकिन
- जांच में जुटी पुलिस
भूकंप के झटके से दहला मणिपुर, रिक्टर स्केल पर तीव्रता थी 5.6
बच सकती थी जान लेकिन
बता दें कि, मृतक कर्मचारी तीन साल से लगातार केजीपी मार्ग पर माली का कार्य कर रहा था। युवक फरीदाबाद के जिला मौजपुर का रहने वाला था, जो कि रोजना की तरह सोमवार को भी सुबह आठ बजे ड्यूटी पर पहुँच कर अलीगढ़ मार्ग पर पेलक गाँव के समीप बने कट पर घास व पेड़ो पर स्प्रे करने का काम कर रहा था। लेकिन बताया तो यह भी जा रहा है कि जिस समय कर्मी कार्य कर रहा था उस समय केजीपी मार्ग पर कर्मियों के लिए जारी की गई गाइड लाइन को ठेकेदार द्वारा अनदेखा किया गया था और सुरक्षा व्यवस्था के कोई प्रबंध नही किए थे। जिसकी वजह से कर्मचारी की मौत हुई है। अगर ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के लिए जारी किए गए आदेशो का पालना किया जाता तो मृतक कर्मचारी की जान बच सकती थी।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल इस मामले में चांदहट थाना पुलिस ने एक्शन लिया और दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। वहीँ मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले भी कर दिया गया। वहीँ अब ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस जांच केजीपी ठेकेदार की तरफ भी घूमती है या फिर सिर्फ ट्रक चालक तक कि गिरफ्तारी तक ही सीमित रहती है।
हरियाणा के पहनावे की विदेशों तक चर्चा, आखिर क्या है इसका इतिहास? जानिए इसकी खासियत