India News (इंडिया न्यूज), Palwal Honeytrap Case : पलवल में हनीट्रैप मामले सदर थाना पुलिस ने 6 लाख 60 हजार रुपए लेते एक थानेदार और एक वकील महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया है। यह तीनों मिलकर एक अस्पताल के संचालक से पैसों की डिमांड कर रहे थे और पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और अब इन तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। Palwal Honeytrap Case
Palwal Honeytrap Case : रुपये नहीं देने पर रेप का केस दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया जाएगा
जानकारी मुताबिक पीड़ित डॉक्टर बिजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह गांव बामनीखेडा से दीघौट जाने वाले रास्ते पर नर्सिंग होम के चलाते हैं। उसके मोबाइल पर करीब दो दिन पहले एक महिला की कॉल आई उसने कहा कि वह एडवोकेट पूनम राव बोल रही है। आगे कहा कि नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्स प्रियंका के साथ आपने छेडछाड़ की है। इसके बदले आपको 10 लाख रुपये देने होंगे। रुपये नहीं देने पर रेप का केस दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया जाएगा। Palwal Honeytrap Case
एसपी चंद्रमोहन ने टीम गठित की और टीम ने छह लाख रुपये में पाउडर लगाकर नंबर नोट किए
जहाँ आपको 10 साल की सजा हो सकती है और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आपके खिलाफ झूठा प्रचार कर बदनाम किया जाएगा। उक्त बातचीत के दौरान पूनम राव से सात लाख रुपये देने तय कर लिए गए। वहीं डॉक्टर ने इस बारे सदर थाना पुलिस इंचार्ज आईपीएस आयुष यादव को अवगत कराया तो गुरुवार को एसपी चंद्रमोहन ने टीम गठित की और टीम ने छह लाख रुपये में पाउडर लगाकर नंबर नोट किए। डाक्टर और उसके साथी को रुपये देने के लिए एडवोकेट पूनम राव के घर भेज दिया। Palwal Honeytrap Case
महिला ने एक लाख रुपये की और मांग की
जब डाक्टर ने वहां पहुंचकर छह लाख रुपये दिए तो महिला ने एक लाख रुपये की और मांग की। डॉक्टर के साथ गए व्यक्ति ने 60 हजार रुपये पे-फोन से दिए और 40 हजार रुपये बाद में देने की बात कही। जैसे ही ये दोनों रुपये देकर बाहर निकले तो तुरंत ही पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी महिला एडवोकेट पूनम राव को गिरफ्तार कर लिया। एडवोकेट पूनम राव के कमरे में नोट गिन रहे एएसआई नेतराम को भी गिरफ्तार किया, जिसके बाद नर्स प्रियंका को भी गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि गिरफ्तार थानेदार की ड्यूटी 112 नंबर ईआरपी पर केएमपी एक्सप्रेस वे पर है। Palwal Honeytrap Case