India News (इंडिया न्यूज), Palwal News : हरियाणा के पलवल जिले के हसनपुर क्षेत्र के गांव भिड़ूकी गांव बीए प्रथम वर्ष के छात्र प्रवीण ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया, वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले की जांच में ढिलाई बरत रही है। Palwal News
Palwal News : ‘कॉल रिकॉर्डिंग देखा लेना, मुझे माफ़ करना माँ’
बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसमे अविवाहित युवक एक शादीशुदा महिला के प्रेम जाल में फंसा हुआ था, लेकिन वह महिला से अपना रिश्ता खत्म करना चाहता था, लेकिन महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी अरु मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी, जिसके चलते युवक यह कदम उठाने को मजबूर हुआ। युवक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें लिखा था ‘कॉल रिकॉर्डिंग देखा लेना, मुझे माफ़ करना माँ’
महिला की धमकी से परेशान होकर इतना बड़ा कदम उठा लिया
वहीं इस मामले को लेकर मृतक छात्र के परिजनों बताया कि महिला प्रवीण को अपने जाल में फंसाकर रखना चाहती थी, जबकि प्रवीण उससे रिश्ता तोड़ना चाहता था। बस इसी वजह से महिला ने उसे बदनाम करने और उसका बुरा हश्र करने की धमकी दी, जिसके बाद से प्रवीण तनाव में रहने लगा और महिला की धमकी से परेशान होकर इतना बड़ा कदम उठा लिया। जब परिजनों ने उसके मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग खंगाली तो उसमें महिला द्वारा धमकाने की बातें भी सामने आईं।
न्याय नहीं मिला तो मजबूरन धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा
कॉल रिकॉर्डिंग को आधार बनाते हुए परिजनों ने महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर कुमकुम पत्नी भूदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस शुरु से ही मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। शव के पोस्टमार्टम कराने में भी जानबूझकर से देरी की गई। पुलिस के ढीले-ढाले रवैये को देखते हुए पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो मजबूरन धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा। Palwal News