India News (इंडिया न्यूज), Palwal Rizwan Murder Case : हरियाणा के पलवल जिले के गांव सराय में 23 दिसंबर 2021 को आठ वर्ष के मासूम रिजवान का अपहरण कर हुई हत्या के मामले में चंडीगढ़ सीबीआई की टीम अदालत के आदेश के बाद गांव सराय पहुंची।
सीबीआई की टीम ने एम्स के डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर 3 साल पहले 8 वर्षीय रिजवान नामक बच्चे की हत्या की जांच करने के लिए रिजवान के शव को कब्र से बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर एम्स देहली के डॉक्टर अपने साथ ले गए। ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई 3 साल बाद रिजवान की हत्या का जल्द खुलासा कर सकती है। Palwal Rizwan Murder Case
Palwal Rizwan Murder Case : हाईकोर्ट ने हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए थे
बता दें कि पुलिस मासूम रिजवान के अपहरणकर्ता हत्यारों का पता लगाने में नाकामयाब रही, जिसके बाद जमृतक रिजवान के पिता मुस्ताक ने जांच के लिए हाईकोर्ट चंडीगढ़ में अपनी शिकायत दी। हाई कोर्ट ने पलवल एसपी को एसआईटी गठित करने के आदेश दिए थे, लेकिन मामले में एसआईटी कोई खुलासा नहीं कर पाई, जिसके बाद एसआईटी टीम की स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पुलिस ने पेश की तो कोर्ट ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए थे।
Palwal Rizwan Murder Case : एक नजर मामले पर
हरियाणा के पलवल जिले के गांव सराय निवासी मुस्ताक का बेटा रिजवान (8) 23 दिसंबर 2021 की शाम को करीब 5:30 बजे गांव की मस्जिद में गया, लेकिन उसके बाद से रिजवान लापता हो गया। रिजवान के पिता मुश्ताक ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत 24 दिसंबर को मुंडकटी थाना पुलिस की दी। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की। Palwal Rizwan Murder Case
30 दिसंबर को खेत में में मिला रिजवान का शव
30 दिसंबर को खेत में चारा लेने गई गांव की एक महिला ने लापता रिजवान के शव गांव से बाहर ईंख के खेत में देखा, जो क्षत-विक्षत हालत में मिला। मृतक बच्चे के शव को और शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। तत्कालीन डीएसपी सज्जन सिंह भारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन पुलिस रिजवान के हत्यारों का पता लगाने में असफल रही। Palwal Rizwan Murder Case
सीबीआई ने अदालत से दूसरी बार मृतक रिजवान के शव के पोस्टमार्टम की अनुमति ली
वहीं सीबीआई के पास ये केस आने के अब रिजवान की हत्याकांड का पता लगाने के लिए सीबीआई की टीम ने अदालत से दूसरी बार मृतक रिजवान के शव के पोस्टमार्टम की अनुमति ली। अदालत में मृतक के पिता मुस्ताक ने अपनी सहमति दर्ज करवाई। मंगलवार को सीबीआई के इंस्पेक्टर गुरतार सिंह के नेतृत्व में एम्स के डॉक्टरों की टीम गांव सराय पहुंची। जहां भारी संख्या में ग्रामीणों के बीच ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार अनिल कुमार की देखरेख में कब्र से मृतक का शव निकाला गया। शव निकालने के बाद डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई। Palwal Rizwan Murder Case