India News (इंडिया न्यूज), Palwal Suicide News : हरियाणा में पलवल के आलीब्राह्मण गांव में एक व्यक्ति ने पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना करते करते हुए शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया। वहीं मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पीड़ि ने गांव के कुछ लोगों पर झूठे एससीएसटी एक्ट के केस में फंसाने और पुलिस द्वारा सुनवाई न किये जाने का आरोप है।
Palwal Suicide News : जानें क्या है मामला
वहीं इस संबंध में डीएसपी महेंद्र वर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पलवल के आलीब्राह्मण गांव निवासी श्याम सुंदर ने दी शिकायत में कहा है कि गांव में ही अनिल नाम के युवक ने सीएससी सेंटर खोला हुआ है। वह सेंटर पर एक फार्म भरवाने गया तो वहां अनिल ने उससे मोबाइल नंबर, आधार कार्ड व बैंक डिटेल मांगी। उसके बाद उसके खाते में कुछ पैसे डलवाए और निकलवाए, जिसके बारे में उसको कुछ पता नहीं है, लेकिन जब बहीन थाना से उसके नाम से नोटिस आया कि आपने अपने खाते से फ्रॉड किया है।
Palwal Suicide News : गाली-गलौच व मारपीट की, उनके खिलाफ ही एससीएसटी एक्ट का केस भी दर्ज करा दिया
इसके बाद वह अपने पिता वेदप्रकाश, अनिल व गांव के सरपंच गंगाराम को लेकर बहीन थाने पहुंच गया। थाने में अनिल ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही हमारे खाते का दुरुपयोग करके ये फ्रॉड किया था। उसके बाद जब हमने अनिल से पैसों के लिए कहा तो उसने कहा कि वह पैसे लौटा देगा। पर बार-बार मांगने पर भी उसने पैसे नहीं लौटाए, उल्टा आरोपियों ने जतिन, ललित व उसके पिता वेदप्रकाश के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। इतना ही नहीं उनके खिलाफ ही एससीएसटी एक्ट का केस भी दर्ज करा दिया।
Palwal Suicide News : पिता ने मानसिक दबाब के कारण सुसाइड किया
शिकायत कर्ता का आरोप है कि पुलिस ने बिना जांच किए ही 16 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कर ललित को गिरफ्तार कर लिया और गांव के मौजूद लोगों ने जब पुलिस से अनिल के खिलाफ फ्रॉड स्वीकार करने का मुकदमा दर्ज करवाना चाहा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। फ्रॉड के संबंध में उसके पिता ने साइबर क्राइम थाना पलवल में शिकायत दी, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसके पिता ने रिश्तेदार महेश भारद्वाज के मोबाइल पर फोन कर बताया कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। Palwal Suicide News
आरोपियों ने उसके परिवार व पिता को बार-बार टॉर्चर व बदनाम किया है। जिसकी वजह से उसके पिता ने मानसिक दबाब के कारण सुसाइड किया है और सुसाइड नोट में लिखे गए उपरोक्त दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर सजा की मांग की है। Palwal Suicide News