India News (इंडिया न्यूज), Panchayat Minister Krishna Lal Panwar : ईद के त्यौहार पर हमे आपसी गिले सिकवे व दुश्मनी को भुलाकर एक दुसरे के गले मिलना चाहिए और आपसी भाईचारे को कायम रखना चाहिए, ताकि भविष्य में हमारी पीढ़ी पर किसी प्रकार का बुरा असर ना पड़े और हमारे बच्चे भी ऐसे ही आपसी प्यार बनाए रखे। उक्त बातें कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गांव नवादा पार मैं मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई देते हुए कही। Panchayat Minister Krishna Lal Panwar
Panchayat Minister Krishna Lal Panwar : देश के अन्दर मुस्लिम समाज की बड़ी देन
उन्होंने ने कहा कि देश के अन्दर मुस्लिम समाज की बड़ी देन है, क्योकि पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम जैसे व्यक्ति भी मुस्लिम समाज में पैदा हुए है। जिन्होने अपना सब कुछ देश के लिए समर्पित कर दिया था और आज वो मरने के बाद भी जिन्दा है। इस अवसर पर नदीम नरवाल, इसरार सरपंच, चौधरी साकिर, नियाज़ू प्रधान, सलीम चेयरमैन, कोसर नंबरदार, हाजी नवाब, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।
करनाल नेशनल हाईवे नीलोखेड़ी पर रेंज रोवर गाड़ी में लगी भयंकर आग, जलकर खाक हुई गाड़ी