India News (इंडिया न्यूज), Panchkula News : हरियाणा के पंचकूला शहर में फर्जी पैन और आधार कार्ड के नाम पर अलग-अलग बैंकों से करीब 28 लाख रुपए का लोन पास करवाने वाले आरोपी को आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने मोहाली से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करके पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी मोहाली में प्लाट खरीदने और बेचने का काम करता है। Panchkula News

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दाखिले, किताबें, वर्दी को लेकर की समीक्षा, शिक्षा विभाग पर सवाल उठाने वालों को भी दिया करारा जवाब

  • आर्थिक अपराध शाखा की टीम कोर्ट में पेश करके आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर लिया

Panchkula News : टीम लगातार आरोपी को ट्रेस करने में जुटी थी

आरोपी खिलाफ सेक्टर-26 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर आर्थिक अपराधा शाखा की टीम ने आरोपी के खिलाफ चंडीमंदिर थाना में केस दर्ज करवा कर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद टीम लगातार आरोपी को ट्रेस करने में जुटी थी। इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील ने पीड़ित सुनील कुमार के नाम पर 2019 से 2022 के बीच में यह लोन पास करवाया था। आरोपी सुनील कुमार ने उसकी पत्नी को फोन करके बैंक में नामिनी बनाने के बहाने आधार और पेन कार्ड व्हाट्सअप में मांगा था।

अलग-अलग बैंक से लोन पास करवा लिया था

2019 के बाद वह कार्ड को एडिट करके फोटो बदला और फिर उसी पते पर बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और पीएनबी बैंक से अलग-अलग रकम में लोन लिया। जब बैंक कर्मी पीड़ित के घर पहुंचे तो लोन की जानकारी लेने के लिए एचडीएफसी बैंक चला गया तो आधार और पेन कार्ड में लगे फोटो की पहचान करने पर आरोपी के बारे में पता चला। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने लोन पास करवाने वाले आरोपी सुनील को फोन किया तो वह 2022 में ही बैंक का सारा लोन चुकाने के लिए तैयार हो गया था। इसके बाद लोन नहीं चुकाया और अलग-अलग बैंक से लोन पास करवा लिया था। Panchkula News

अभी भी 19 लाख अभी पेडिंग

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने एचडीएफसी बैंक के अलावा भी कई अन्य बैंकों से लोन ले रखा है। बैंक से स्टेटमेंट चेक करने पता चला कि आरोपी ने 28 लाख लोन में सिर्फ 9 लाख ही जमा किए हैं। अभी भी 19 लाख अभी पेडिंग हैं। यह भी सामने आया कि आरोपी अन्य और चार लोगों को निशाना बनाया है। आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर कमल जीत सिंह ने बताया कि आरोपी की लखनऊ में दो मकान है और इसके अलावा आरोपी की संपत्ती की जांच की जा रही है। शासन के आदेश मिलते ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। Panchkula News