India News (इंडिया न्यूज), Panchkula News : हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी में नाले में बहने से एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पिंजौर थाना पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, नगर परिषद के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश में जुट गए।

इस मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने करीब 800 मीटर दूर पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन के पास नाले में बच्ची का रेस्क्यू किया तो बच्ची मिली और उसे तुरंत एंबुलेंस के द्वारा पंचकूला सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। Panchkula News

Panchkula News : मनु की चप्पल नाले में गिर गई, मनु भाग कर अपनी चप्पल  उठाने लगी तभी…

जानकारी अनुसार पुष्कर कुमार बद्दी की एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं, कंपनी की बस उन्हें ऑफिस से लाकर मुख्य बाजार में उतारती थी। जहां से पैदल चलकर पुष्कर अपने घर पहुँचते है। शनिवार शाम को पुष्कर कुमार की बेटी तनु अपनी छोटी बहन मनु के साथ बारिश के चलते छतरी लेकर अपने पिता पुष्कर कुमार को लेने गई थी।

जैसे हो तनु और मनु विश्वकर्मा कॉलोनी में हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो मनु की चप्पल नाले में गिर गई। नाला बरसाती पानी की वजह से उफान पर था। मनु भाग कर अपनी चप्पल  उठाने लगी तभी फिसलन की वजह से वह खुद नाले में बह गई। बताया जा रहा है कि पानी की गति इतनी तेज थी कि मनु कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गई। बड़ी बहन तनु ने शोर मचाया तो मौके पर लोग इकट्ठा हुए और बच्ची को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची तेज बहाव में बह गई Panchkula News

हरियाणा में मानसून की दस्तक…अगले तीन दिन तेज बरसात की चेतावनी जारी, 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अन्य जिलों में कहीं हल्की तो कहीं माध्यम बरसात का अनुमान