India News (इंडिया न्यूज), Panipat Accident News : हरियाणा के पानीपत जिले में बीती देर रात बच्चे को दवा दिलाकर लौट रहे दो बाइक को कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सभी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य ने अगले दिन वीरवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। Panipat Accident News
Panipat Accident News : भतीजे प्रियांशु को दवाई दिलवाकर वापिस अपने घर आ रहे थे
जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में अजय पुत्र पालेराम ने बताया कि बीते दिन बुधवार देर रात मेरा भाई संदीप अपनी बाईक पर माँ संतरा व मेरी भाभी आरती और दूसरा भाई कुलदीप अपनी बाइक पर उसके साथ मेरा भाई प्रदीप व मेरा भतीजा प्रियांशु व मैं अपनी बाइक पर गांव नवादा-आर से भतीजे प्रियांशु को दवाई दिलवाकर वापिस अपने घर आ रहे थे। जब वो श्री श्याम बैंकेट हॉल से थोड़ा आगे सनौली की तरफ पहुंचे तो सामने से आ रही कार ने उसके आगे चल रही उसके भाई संदीप व कुलदीप की मोटरसाईकिलो को सीधी टक्कर मार दी।
Panipat Accident News : अन्य सभी की हालत नाजुक
जिससे बाइक सवार सभी सड़क पर गिर गए। राहगीरों की सहायता से उसने अपने भाईयों व माँ व भतीजे और भाभी को पानीपत के निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के उपरांत उसकी मां संतरा को मृत घोषित कर दिया और मेरे भाई प्रदीप, संदीप, कुलदीप व मेऱी भाभी आरती को दाखिल कर लिया व मेरे भतीजे प्रियांशु को उचार के उपरांत छुट्टी दे दी। घायल अन्य सभी की हालत नाजुक बनी हुई है।
माँ के बाद बेटे ने भी तोड़ा दम
वीरवार को गमगीन माहौल में मृतक संतरा का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल संदीप ने भी वीरवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसका पोस्टमार्टम के उपरांत शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं सनौली खुर्द थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Panipat Accident News
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में अजय ने बताया कि वो और उसके दो भाई संदीप और प्रदीप अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर परिवार के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में जब वे श्याम बैंक्वेट हाल से थोड़ा आगे पहुंचे, तो सामने से कार आई और देखते ही देखते संदीप और कुलदीप की बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी।वहीं इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षतिग्रस्त बाइक व कार को कब्जे में ले लिया है Panipat Accident News