India News (इंडिया न्यूज), Panipat Accident : पानीपत के मडलौडा क्षेत्र में सफीदों रोड नारा गौशाला से कुछ ही दूरी पर गांव छोटा नारा में एक सड़क हादसे में बुलेट बाइक व स्कॉर्पियो टक्कर से कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसे पीजीआई खानपुर रेफर किया। जगदीश पुत्र माणु वासी नारा ने पुलिस थाना मडलौडा को शिकायत दी और बताया कि 3 अप्रैल वीरवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे अपनी बाइक से मडलौडा मंडी से अपने गांव नारा की ओर आ रहा था। Panipat Accident

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का बड़ा बयान, बोले – निजी कोचिंग सेंटर के तर्ज़ पर सरकारी स्कूलों में भी खोले जाएंगे कोचिंग सेंटर

Panipat Accident : स्कॉर्पियो चालक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी

सफीदों रोड गौशाला व गांव छोटा नारा के बीच कुलदीप के ट्यूबवेल से कुछ ही दूरी पर आगे निकला तो सामने से एक बाइक पर सवार 3 लड़के सफीदों की ओर से आ रहे थे, तभी पीछे से सफीदों की ओर से एक स्कॉर्पियो आ रही थी, मेरे देखते देखते स्कॉर्पियो चालक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से बाइक सवार बाइक सहित नीचे गिर गए। जिनको गम्भीर चोटें आई थी। मैंने अपनी बाइक रोक कर देखा तो जिनमें एक लड़का गांव नारा में अपनी बहन के पास रह रहा लविश गोयल पुत्र जोगिंदर गांव झांझ जिला जींद का रहने वाला था, जिसकी मौके पाए मौत हो गई। Panipat Accident

हांसी में बरवाला-हांसी हाइवे पर पेड़ से टकराई प्राइवेट बस, चालक के पेट में घुसी स्टेयरिंग रॉड, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

 

Panipat Accident

Panipat Accident : डॉक्टरों ने जांच के बाद लविश व सौरभ को मृत घोषित कर दिया

मृतक लविश की बहन गांव नारा में शादी शुदा है। दो अन्य लड़कों को में नही जानता। पता चला कि मृत अवस्था मे पड़ा एक सौरभ ग्रोवर वासी सफीदों है ओर तीसरा लड़का चिराग गम्भीर रूप से घायल था। मैंने घटना बारे सुनील को फोन पर बताया। सुनील के साथ गांव के कई लोग आए और तीनों को प्राइवेट वाहन से पानीपत अस्पताल ले गए। जंहा डॉक्टरों ने जांच के बाद लविश व सौरभ को मृत घोषित कर दिया और तीसरे लड़के चिराग को पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया।

अमेरिकी सीनेटर ने ट्रंप की आलोचना करते-करते बना डाला नया रिकॉर्ड, सोमवार को शुरू किया था अपना भाषण, मंगलवार को किया खत्म

स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही से बाइक को टक्कर लगने से दोनों की मौत हुई

शिकायतकरता ने स्कॉर्पियो चालक पर आरोप लगाया कि चालक की लापरवाही से बाइक को टक्कर लगने से दोनों की मौत हुई है और तीसरा की हालत गम्भीर है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें। मामले की जांच कर रहे जितेंद्र ने बताया शिकायत के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे हैं। Panipat Accident

मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर सहित कई मंत्रियों ने चुलकाना श्री श्याम बाबा मंदिर में ठेका माथा, मंत्रियों ने की मंदिर कमेटी के कार्यों की सराहना

इस हनुमान जयंती बेहद ख़ास है संयोग, लंबे समय से अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्ति द्वारा जो किया गया इस मंत्र का जप, 3 दिन और हाथ में होगी मनचाही जॉब

मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा – कांग्रेस और भाजपा में साफ अंतर..भाजपा स्पष्ट और साफ नीति से बात करती, वहीं कांग्रेस को लेकर कह दी ‘ये बड़ी बात’

सोनीपत में हथियारों की खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पंजाब जेल में बंद ‘गैंगस्टर’ के इशारे पर करते थे हथियारों की सप्लाई का काम

सांसद कुमारी सैलजा ने लोकसभा में उठाया सिरसा थेहड का मामला, 35 एकड़ खाली करवाई गई भूमि पर बनाया जाए संग्राहलय या पार्क