India News (इंडिया न्यूज), Panipat Accident : पानीपत के मडलौडा क्षेत्र में सफीदों रोड नारा गौशाला से कुछ ही दूरी पर गांव छोटा नारा में एक सड़क हादसे में बुलेट बाइक व स्कॉर्पियो टक्कर से कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसे पीजीआई खानपुर रेफर किया। जगदीश पुत्र माणु वासी नारा ने पुलिस थाना मडलौडा को शिकायत दी और बताया कि 3 अप्रैल वीरवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे अपनी बाइक से मडलौडा मंडी से अपने गांव नारा की ओर आ रहा था। Panipat Accident
Panipat Accident : स्कॉर्पियो चालक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी
सफीदों रोड गौशाला व गांव छोटा नारा के बीच कुलदीप के ट्यूबवेल से कुछ ही दूरी पर आगे निकला तो सामने से एक बाइक पर सवार 3 लड़के सफीदों की ओर से आ रहे थे, तभी पीछे से सफीदों की ओर से एक स्कॉर्पियो आ रही थी, मेरे देखते देखते स्कॉर्पियो चालक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक सवार बाइक सहित नीचे गिर गए। जिनको गम्भीर चोटें आई थी। मैंने अपनी बाइक रोक कर देखा तो जिनमें एक लड़का गांव नारा में अपनी बहन के पास रह रहा लविश गोयल पुत्र जोगिंदर गांव झांझ जिला जींद का रहने वाला था, जिसकी मौके पाए मौत हो गई। Panipat Accident
Panipat Accident
Panipat Accident : डॉक्टरों ने जांच के बाद लविश व सौरभ को मृत घोषित कर दिया
मृतक लविश की बहन गांव नारा में शादी शुदा है। दो अन्य लड़कों को में नही जानता। पता चला कि मृत अवस्था मे पड़ा एक सौरभ ग्रोवर वासी सफीदों है ओर तीसरा लड़का चिराग गम्भीर रूप से घायल था। मैंने घटना बारे सुनील को फोन पर बताया। सुनील के साथ गांव के कई लोग आए और तीनों को प्राइवेट वाहन से पानीपत अस्पताल ले गए। जंहा डॉक्टरों ने जांच के बाद लविश व सौरभ को मृत घोषित कर दिया और तीसरे लड़के चिराग को पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया।
स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही से बाइक को टक्कर लगने से दोनों की मौत हुई
शिकायतकरता ने स्कॉर्पियो चालक पर आरोप लगाया कि चालक की लापरवाही से बाइक को टक्कर लगने से दोनों की मौत हुई है और तीसरा की हालत गम्भीर है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें। मामले की जांच कर रहे जितेंद्र ने बताया शिकायत के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे हैं। Panipat Accident