India News (इंडिया न्यूज), Panipat Blind Murder : नौल्था गांव में रोहतक पानीपत हाईवे पर सरकारी स्कूल के सामने पीर के साथ बने मंदिर में बीते शनिवार की रात बाबा सत्यवान की गला रेत कर की गई हत्या की ब्लाइंड वारदात का पुलिस ने महज 36 घंटे में पर्दाफाश कर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नौल्था निवासी संदीप के रूप में हुई है। Panipat Blind Murder
Panipat Blind Murder : वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी संदीप को नौल्था में डिडवाड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि हत्या की उक्त ब्लाइंड वारदात को सुलझाने की जिम्मेदारी सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम को सौंपी गई थी। सीआईए वन पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए सोमवार को वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी संदीप को नौल्था में डिडवाड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बाबा सत्यवान (50) की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। Panipat Blind Murder
Panipat Blind Murder : भिक्षा में मिले पैसे देने बंद किये तो आरोपी ने बाबा की हत्या की
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह करीब पांच छह साल से मंदिर में बाबा सत्यवान के पास आता जाता था। बाबा प्रसाद बांटकर भिक्षा में मिले पैसों में से उसे प्रतिदिन 200/300 रुपए दे देता था। बाबा के लिए रात का खाना वह घर से लेकर जाता था। वह स्वयं भी कभी कभी मंदिर में ही सो जाता था। अब कुछ दिन से बाबा ने उसे पैसे देने बंद कर दिये थे और मांगने पर मारपीट व गाली गलौज करने लगा था।
बाबा पहले ही शराब का सेवन किये हुए था
इसकी वह बाबा से रंजिश रखने लगा। 3 मई की शाम आरोपी शराब लेकर मंदिर में बाबा के पास गया। बाबा पहले ही शराब का सेवन किये हुए था। उसने बाबा के साथ आंगन में तख्त पर बैठकर शराब पी।
बाबा को नशा होने पर आरोपी ने पैसों को लेकर बाबा के साथ कहासुनी व हाथापाई कर पास में पड़ा चाकू उठा उससे बाबा का गला रेत कर हत्या कर मौके से फरार हो गया था। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू व खून से सनी टी शर्ट बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। Panipat Blind Murder
Panipat Blind Murder : यह है मामला
थाना इसराना में अशोक पुत्र सत्यवान निवासी मुआना जीन्द हाल दुर्गा कॉलोनी घरौंडा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका पिता सत्यवान घर छोड़कर करीब पांच छह साल से नौल्था गांव में सरकारी स्कूल के सामने पीर बाबा के साथ साथ बने मंदिर में रहते थे। यही भिक्षा मांगकर अपना गुजर बसर कर रहे थे। उसे सूचना मिली थी कि उसके पिता सत्यवान की 3 मई की रात अज्ञात ने तेज धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। थाना इसराना में अशोक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।