India News (इंडिया न्यूज), Panipat Brother Murder Case : नांगल खेड़ी गांव में बिजली बिल को लेकर मामूली कहासुनी में बड़े भाई की कुदाल से वार कर हत्या करने के आरोपी को सीआईए वन पुलिस ने शुक्रवार शाम को फ्लौरा चौके से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नांगल खेड़ी गांव निवासी राकेश के रूप में हुई है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने शनिवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रैसवार्ता में बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में नांगलखेड़ी गांव निवासी अशोक पुत्र जयकिशन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह तीन भाई व एक बहन है। Panipat Brother Murder Case

Panipat Brother Murder Case : जमीन व बिजली के मीटर को लेकर आपस में झगड़ा रहता था

वह सबसे बड़ा उससे छोटा मुकेश और सबसे छोटा राकेश। वह सभी शादीशुदा है। वह अलग मकान में रहता और मुकेश व राकेश उसके साथ लगते मकान में रहते है। मुकेश व राकेश का जमीन व बिजली के मीटर को लेकर आपस में झगड़ा रहता था। राकेश इसको लेकर मुकेश से रंजिश रखता था। 3 जुलाई की शाम करीब 5 बजे वह घर पर था तभी उसको भाई के घर से झगड़े का शौर सुनाई दिया। Panipat Brother Murder Case

राकेश भाई मुकेश के सिर पर कुदाल से बार-बार वार कर रहा था

शौर सुनकर वह और उसकी पत्नी सुमन गए तो अंदर की कुंडी लगी थी। उन दोनों ने गेट को हिलाकर कुंडी खोली। घर के आंगन में राकेश भाई मुकेश के सिर पर कुदाल से बार बार वार कर रहा था। सिर से काफी खून निकला हुआ था। मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। राकेश उन दोनों को धक्का देकर मौके से फरार हो गया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अशोक की शिकायत पर हत्या का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Panipat Brother Murder Case : मुकेश ने बिल भरकर कनैक्शन चालू करवा लिया था

उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले की जांच सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम को सौंपी थी। पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम को  मिली गुप्त सूचना पर आरोपी को फ्लौरा चौक से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बड़े भाई मुकेश की कुंदाल से वार कर हत्या करने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसका बड़े भाई मुकेश के साथ घर के बिजली के बिल को लेकर विवाद चल रहा था। बिल न भरने के चलते कुछ दिन पहले बिजली कनैकशन कट गया था। मुकेश ने बिल भरकर कनैक्शन चालू करवा लिया था। Panipat Brother Murder Case

Panipat Brother Murder Case : एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

बिल के पैसे ना देने पर मुकेश ने उसका तार हटा दिया था। वह बीच-बीच में तार लगाने लगा। 3 जुलाई को साय करीब 5 बजे वह तार लगाने लगा तो मुकेश ने उसे मना कर दिया। इसको लेकर दोनों की कहासुनी हो गई। आरोपी राकेश ने कुदाल उठाकर मुकेश के सिर पर तीन चार वार कर दिए और मौके से फरार हो गया था। मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी राकेश को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के साथ वारदात में प्रयुक्त कुदाल बरामद करने को प्रयास करेगी। Panipat Brother Murder Case

सांसद सैलजा ने किया टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा, सुनी जन समस्याएं, बोलीं – प्रदेश में पीने के पानी, बिजली आपूर्ति और कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे गंभीर