India News (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने डाहर गोल चक्कर के नजदीक ढाबे के पास एक नशा तस्कर को 1 किलो 290 ग्राम गांजा (नशीले पदार्थ) सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान डाहर गांव निवासी संदीप के रूप में हुई है।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की एक टीम मंगलवार को गश्त के दौरान सिवाह बाईपास पर थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव डाहर निवासी संदीप डाहर गोल चक्कर के पास टाटा मोटर्स के सामने स्थित अपने ढाबे के बाहर सड़क किनारे खड़ा है। संदीप के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। Panipat Crime News

Panipat Crime News : बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 290 ग्राम पाया गया

सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो सामने हाथ में प्लास्टिक पन्नी लिए खड़ा युवक पुलिस टीम को देखकर ढाबे की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान संदीप पुत्र सुबे सिंह निवासी डाहर के रूप में बताई। पुलिस टीम ने ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ अजय की मौजूदगी में युवक की प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो गांजा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 290 ग्राम पाया गया। Panipat Crime News

ढाबा चलाने के साथ ही गांजा बेचने का अवैध काम करता है..

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह ढाबा चलाने के साथ ही गांजा बेचने का अवैध काम करता है। आरोपी ने पूछताछ में बताया करीब 25 दिन पहले करनाल निवासी एक युवक से 2 किलो गांजा कम कीमत पर खरीदा था। युवक उसको ढाबा पर ही गांजा देकर गया था। जिसमें से उसने कुछ गांजा राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को बेच दिया।

आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी

मंगलवार को आरोपी बेचे 1 किलो 290 ग्राम गांजा को लेकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में था।आरोपी के खिलाफ थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी। Panipat Crime News

अंबाला शहर के रेलवे स्टेशन पर फंदे से लटका मिला ‘राजमिस्त्री’ का शव, जेब से मिले मोबाइल से हुई शिनाख्त, मामले की जांच में जुटी पुलिस