India News (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : सीआईए टू पुलिस टीम ने चौटाला रोड स्थित ढाबे के पास शराब पार्टी के दौरान कहासुनी की बाद दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को शुक्रवार शाम को औद्योगिक सेक्टर 29 पार्ट टू में रिसालू रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों की पहचान पहलवान चौक कुटानी रोड निवासी शिव प्रसाद उर्फ शिबी व बापौली निवासी राजेश के रूप में हुई है। Panipat Crime News
Panipat Crime News : रंजिश रखते हुए उन दोनों ने बदला लेने की साजिश रची
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह शराब पीने के आदी है। करीब 10 दिन पहले उन्होंने दोस्त रविंद्र उर्फ बंटी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे तो उसने मना करने के साथ उनकी बेइज्जती की थी। इसकी रंजिश रखते हुए उन दोनों ने बदला लेने की साजिश रची। 30 जून को वे दोनों बाइक पर सवार होकर छाजपुर स्थित नटराज फैक्टरी में रविंद्र उर्फ बंटी के पास गए। दोनों खाने पीने की बात कहकर बंटी को अपने साथ चोटाला रोड पर पावर हाउस के पास खाली जगह पर ले गए। वहा तीनों ने शराब पार्टी की। Panipat Crime News
खुद कम शराब पी और रविंद्र उर्फ बंटी को ज्यादा शराब पिलाई
साजिश के तहत उन दोनों ने खुद कम शराब पी और रविंद्र उर्फ बंटी को ज्यादा शराब पिलाई। रविंद्र को नशा हो गया तो उन दोनों ने उस पर चाकू से काफी वार किए। रविंद्र बेहोश होकर जमीन पर गिर गया तो दोनों आरोपी उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने का प्रयास करेगी।
Panipat Crime News : यह है मामला
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में गांव नंनदपुर इटावा बिहार हाल किरायेदार छाजपुर निवासी रविंद्र उर्फ बंटी पुत्र कालेश्वर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह छाजपुर स्थित नटराज फैक्टरी में काम करता है। 30 जून को जानकारी दलबीर नगर कुटानी रोड निवासी शिव प्रसाद व राजेश बाइक पर सवार होकर फैक्टरी में उसके पास आए। साय करीब 5 बजे दोनों उसे पानीपत में खा पीकर आने की बात कहकर बाइक पर साथ ले गए। तीनों ने चौटाला रोड पर स्थित ठेके से शराब खरीदी और मोर ढ़ाबा के पास खेतों में बैठकर पीने लगे।
राजेश ने जेब से चाकू निकालकर उसके पेट में तीन चार वार किए
रात करीब 10 बजे शराब खत्म हो गई तो राजेश व शिव प्रसाद ने और शराब पीने जिद की। उसको शराब की बोतल लाने के लिए कहा। पैसे नहीं थे तो उसने मना कर दिया। इसकी रंजिश रख दोनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। राजेश ने जेब से चाकू निकालकर उसके पेट में तीन चार वार किए। वह बेहोश हो गया। दोनों आरोपी उसे मरा समझकर छोड़कर फरार हो गए। सुबह उसे होश आया तो उसका मोबाइल व पैसे भी नहीं मिले। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में रविंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। Panipat Crime News