India News (इंडिया न्यूज), Panipat : समालखा के एक पूर्व कांग्रेसी विधायक Dharam Singh Chokkar पर गली सड़कों पर कब्जा करके कोठी व पेट्रोल पम्प बनाने का आरोप लगाते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने समाधान शिविर में डीसी वीरेंद्र दहिया को सबूतों सहित लिखित शिकायत दी है जिस पर संज्ञान लेते हुए डीसी वीरेंद्र दहिया ने आरोपों की जांच करके कारवाई करने के लिए नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिये हैं।
आरटीआई दस्तावेज़ो व सबूतों सहित समाधान शिविर में डीसी वीरेंद्र दहिया को दी शिकायत में आरटीआई एक्टिविस्ट कॉमरेड पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि इस फ़र्ज़ीवाड़े व जाल साज़ी के खेल में पूर्व विधायक के साथ हिन्दोस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन के अधिकारी, पेट्रोल पम्प डीलर व नगर पालिका के कई कर्मचारी भी साज़ बाज़ हैं। Panipat
Panipat : मुख्य आरोप
आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेसी विधायक Dharam Singh Chokkar ने समालखा में अपने प्लाटों के साथ लगती गलियों पर अवैध कब्ज़े करके इन पूरी गलियों को ही अपनी कोठी व पेट्रोल पंप में मिला लिया है। अवैध कब्ज़ाई इन गलियों की यह भूमि करोड़ों रुपये की है । लेबर सेस चार्ज मे चूना लगाते हुए पेट्रोल पम्प का नक्शा नगर पालिका से रिहायशी मकान के रूप मे पास करवा कर लिया। Panipat
अवैध कब्ज़ा करके केंटीन खोखा बना कर मोटा किराया वसूला जा रहा
नगर पालिका अधिकारियों ने पट्टेदार एवं पेट्रोल पम्प डीलर से मिलकर प्रॉपर्टी आईडी,नो ड्यूज़ सर्टिफिकेट व पेट्रोल पम्प के स्वीकृत नक्शे में पट्टेदार एवं पम्प डीलर को ही भूमि मालिक बता कर जालसाज़ी व घपला कर दिया। अवैध कब्ज़ाई गलियों सहित पेट्रोल पम्प व कोठी के नक्शे नगरपालिका से स्वीकृत करवा कर बड़ा फ़र्ज़ीवाड़ा किया । इतना ही नहीं, जीटी रोड़ की सर्विस रोड़ पर भी पूर्व कांग्रेसी विधायक द्वारा अवैध कब्ज़ा करके केंटीन खोखा बना कर मोटा किराया वसूला जा रहा है। Panipat
कोठी की मलकियत भी राजस्व रिकॉर्ड में इस पूर्व विधायक के नाम नहीं
हैरानी की बात है कि कोठी की मलकियत भी राजस्व रिकॉर्ड में इस पूर्व विधायक के नाम नहीं है और पेट्रोल पंप के एक हिस्से की रजिस्ट्री रद्द हो चुकी है। इन दोनो जगहों की जो रजिस्ट्रियां व इंतकाल पूर्व विधायक ने अपने नाम कराए थे वो बाद में रद्द हो गये थे क्योंकि विक्रेता के नाम राजस्व रिकॉर्ड में इस किल्ले मे भूमि शेष नहीं बची थी। Panipat
गलियों को कब्ज़ा कर कोठी और पेट्रोल पम्प बनाकर बड़ा घपला किया
रजिस्ट्रियां रद्द होने पर इस पूर्व विधायक ने विक्रेता पर कोर्ट में केस डाला तो विक्रेता ने रद्द हुई रजिस्ट्रियों के बदले यहीं साथ लगते अपने दूसरे किल्ले में 719 वर्ग गज के अपने प्लॉट की रजिस्ट्री पूर्व विधायक के नाम करवा दी, लेकिन पूर्व विधायक ने रद्द हुई रजिस्ट्रीयों वाली 700 वर्ग गज़ भूमि को विक्रेता के लिए छोड़ा नहीं, बल्कि यहां पर गलियों को कब्ज़ा कर कोठी और पेट्रोल पम्प बनाकर बड़ा घपला किया। Panipat
Panipat : शिकायत में ये मांग की
आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने शिकायत में सरकार से दोनो गलियों से अवैध कब्ज़े हटवाने, पेट्रोल पम्प व कोठी के नक्शे रद्द करके इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करने, जिला प्रशासन द्वारा पेट्रोल पम्प को जारी हुई एनओसी रद्द करने, पट्टेदार के नाम बनाई गई प्रॉपर्टी आईडी व नो ड्यूज़ सर्टिफिकेट रद्द हों,सर्विस रोड़ से अवैध कब्ज़ा करके बनाए खोखे को हटवाने व इस फ़र्ज़ीवाड़े मे शामिल सभी दोषियो के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। Panipat