India News (इंडिया न्यूज), Panipat Industry : केंद्र सरकार की कपड़ा मंत्रालय सचिव नीलम शम्मी राव (आईएएस) ने हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया व पानीपत एक्सपोर्टर एसोसिएशन के उद्योगपतियों के साथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे में चर्चा करते हुए टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं  का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। औद्योगिक नगरी  पहुंचने पर एसडीएम मनदीप सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया। Panipat Industry

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर उद्योगपतियों से हुई चर्चा
  • कपड़ा मंत्रालय की सचिव के समक्ष लगभग 350 करोड रुपए की लागत से बनने वाले प्रोजेक्ट के रखी गई मांग

Panipat Industry : पानीपत की इंडस्ट्री को ऊंचाइयों तक ले जाने पर बातचीत हुई

कपड़ा मंत्रालय सचिव ने कहा कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री में जाकर उद्योगपतियों की समस्याओं व उपलब्धियां को समझा है। उन्होंने कहा कि  राज्य के अधिकारियों के साथ एमएसएमई ,कॉमर्स विभाग व टेक्सटाइल मंत्रालय के अधिकारियों के आपस में बातचीत कर पानीपत की इंडस्ट्री को ऊंचाइयों तक ले जाने पर बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  विकसित भारत के विजन में औद्योगिक नगरी की टेक्सटाइल इंडस्ट्री की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसको लेकर केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है। Panipat Industry

कई उद्योगपतियों के सुझाव आए, उन्हें रोड मैप तैयार करने को कहा

वर्तमान में टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना रिव्यू में है और जब भी स्वामित्व आयोग में चर्चा होगी जिसमे जो नई योजनाएं बनेगी उसको आगे लेकर जाएंगे। सचिव ने कहा कि कई उद्योगपतियों के सुझाव आए, उन्हें रोड मैप तैयार करने को कहा है, जो भी केंद्र सरकार की भागीदारी होगी वह पूरी की जाएगी। इस मौके पर एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल ने कहा कि 350 करोड रुपए की लागत से बनने वाला कॉमन ज़लडीपी लिए बनाने की मांग रखी है।

उम्मीद है  समस्याओं का समाधान होगा

इस मौके पर डाईंग एसोसिएशन के प्रधान नितिन अरोड़ा ने कहा कि पानीपत उद्योगपतियों की समस्याओं को सुनने आए हैं, उम्मीद है  समस्याओं का समाधान होगा। इस मौके पर एसडीएम मनदीप सिंह, डीआईसी मैनेजर सतीश के अलावा बड़ी संख्या में इंडस्ट्री से जुड़े लोग मौजूद रहे। Panipat Industry

हिसार में प्रिंसिपल की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी छात्र गिरफ्तार, मामले में 4 छात्र थे शामिल, प्रिंसिपल की टोका-टाकी से चिढ़े हुए थे आरोपी छात्र