India News (इंडिया न्यूज़), Panipat Murder News : युवक की धारदार हथियार से हत्या करने की सूचना मिलते ही एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने स्वयं अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की। पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे सूचना मिली थी कि सेक्टर 11/ 12 स्थित एसडी विद्या मंदिर स्कूल के साथ लगते गंदा नाला रोड पर अज्ञात आरोपियों द्वारा एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने की वारदात को अंजाम दिया गया है।
Panipat Murder News : मृतक युवक की पहचान रामनिवास 40 निवासी कैथल के रूप में हुई
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। तब तक राहगीरों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया जा चुका था। युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रामनिवास 40 निवासी कैथल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मृतक के भाई सतीश की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। Panipat Murder News
हरियाणा प्रति व्यक्ति जीएसटी टैक्स कलेक्शन में देश के बड़े राज्यों में हरियाणा प्रथम स्थान पर
Panipat Murder News : आरोपी जल्द ही पुलिस पकड़ में होंगे
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने डीएसपी सुरेश कुमार सैनी, थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप व तीनों क्राइम युनिट प्रभारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। और मौके पर ही थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम के अतिरिक्त सीआईए की तीनों युनिट प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस की टीमें विभिन्न पहलुओं पर गहन जांच करते हुए आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। आरोपी जल्द ही पुलिस पकड़ में होंगे। Panipat Murder News