India News (इंडिया न्यूज), Panipat Murder News : सीआईए वन पुलिस टीम ने पसीना रोड पर एमएस स्पिनिंग मील में प्रेशर पाइप से श्रमिक कन्हैया के प्राइवेट पार्ट में हवा भर हत्या करने के आरोपी को शुक्रवार शाम को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सिवाह बस स्टैड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव रैपालपुर जिला कानपुर हाल पसीना रोड निवासी विजय उर्फ सिद्धू के रूप में हुई है। Panipat Murder News

Panipat Murder News : कन्हैया तंग करने के साथ उसकी बेइज्जती करता था

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी विजय उर्फ सिद्धू ने वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि स्पिनिंग मील में प्रेशर पाइप से रूई साफ करते समय कन्हैया तंग करने के साथ उसकी बेइज्जती करता था। इसकी वह मन ही मन में कन्हैया से रंजिश रखने लगा। 26 अप्रैल की शाम काम करने के बाद वह शरीर पर लगी रूई को प्रेशर पाइप से साफ कर रहा था।

कन्हैया आया तो उसने उसके प्राईवेट पार्ट में पाइप से हवा भर दी, और भीड़ को इक्कठी होते देख मौके से भाग गया था। बाद में इलाज के दौरान कन्हैया की मौत हो गई थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी विजय उर्फ सिद्धू को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Panipat Murder News : यह है मामला

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में हिमांशु पुत्र भूपनारायण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मूल रूप से यूपी के कानपुर जिले के रैपालपुर गांव का रहने वाला है। हाल में वह पसीना कला रोड पर रह रहा है और एमएस स्पिनिंग मील में काम करता है। उसका भाई कन्हैया भी इसी मील में काम करता था। गांव का ही सिद्धू भी उनके साथ काम करता था। 26 अप्रैल को वह शाम करीब 7:55 बजे मशीन पर काम कर रहा था, और कन्हैया व सिद्धू अपने शरीर पर लगी रूई को प्रेशर पाइप से साफ कर रहे थे।

जान से मारने की नीयत से प्रेशर पाइप से कन्हैया के प्राईवेट पार्ट हवा भर दी

सिद्धू ने जान से मारने की नीयत से प्रेशर पाइप से कन्हैया के प्राईवेट पार्ट हवा भर दी। भाई कन्हैया को वह इलाज के लिए सिवाह स्थित एक नीजी अस्पताल में ले गया। जहां इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई। हिमांशु ने शिकायत में बताया था कि घटना के समय फैक्टरी मालिक अनिल और सेफ्टी इंचार्ज अवधेश भी मौके पर मौजूद थे। लेकिन किसी ने सिद्धू से कन्हैया को नहीं बचाया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में हिमांशु की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। Panipat Murder News

भाजपा पर हमलावर हुई सैलजा, बोलीं – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिक ‘फायदा’ लेने की कोशिश कर रही भाजपा, सांसद और मंत्रियों की गलत बयानबाज़ी पर दे डाली नसीहत