India News (इंडिया न्यूज), Panipat Nagar Nigam Election Result : नगर निगम चुनाव में पानीपत में मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी कोमल सैनी की रिकार्ड तोड़ जीत हुई है। नगर निगम के 26 वार्डों में से 23 वार्डाें में भाजपा के उम्मीदवार विजयी रहे जबकि 3 वार्डाें में आजाद उम्मीदवारों को जीत मिली है। इनमें से एक भाजपा की बागी उम्मीदवार थी तो एक पार्षद कांग्रेस के पूर्व मेयर की पत्नी है। पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार को नगर निगम के मेयर व पार्षद के गत दिवस हुए चुनाव की मतों की गणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से की गई।

हरियाणा निकाय चुनाव परिणाम पर गदगद हुए डा. सतीश पूनिया, कहा – जनता ने एक बार फिर भाजपा के संकल्पों पर जताई सहमति, कमल खिलाकर इतिहास रचा 

Panipat Nagar Nigam Election Result : मतों की गणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से की गई

स्थानीय आर्य पीजी कॉलेज के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार को नगर निगम के मेयर व पार्षद के गत दिवस हुए चुनाव की मतों की गणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से की गई। जी.टी.रोड पर एलिवेटेड पुल के नीचे समर्थकों को खड़े होने की इजाजत थी जबकि मतदान केंद्र के अंदर व केंद्र स्थल के आस पास अधिकारियों व मतगणना में लगाए गए एजेंट व उम्मीदवारों के जाने की स्वीकृति दी गई थी। Panipat Nagar Nigam Election Result

रिफाइनरी के बाहर ट्रकों से केमिकल चोरी के खेल का भंडाफोड़, 13 ड्रम सहित कैंटर चालक गिरफ्तार, ट्रक चालकों से मिलीभगत आई सामने 

एक तरह से कांग्रेस चुनाव से बाहर बैठकर तमाशा देख रही थी

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेयर के चुनाव में बीजेपी की कोमल सैनी ने 1 लाख 62 हजार 75 मत प्राप्त करके जीत हासिल की। कांग्रेस की सविता संजय गर्ग ने 38 हजार 905 वोट प्राप्त किए। वहीं आम आदमी पार्टी अन्य आस पास भी दिखाई नहीं दिए। एक तरह से कांग्रेस चुनाव से बाहर बैठकर तमाशा देख रही थी। जीत के बाद भाजपा की मेयर पद पर विजयी हुई कोमल सैनी व अन्य विजयी पार्षदों ने विजयी जुलूस निकाला। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। Panipat Nagar Nigam Election Result

1,23,170 मतों की लीड से भाजपा प्रत्याशी कोमल सैनी की जीत हुई

मेयर के चुनाव में बीजेपी की कोमल सैनी ने 1 लाख 62 हजार 75 मत प्राप्त करके जीत हासिल की। कांग्रेस की प्रत्याशी सविता संजय गर्ग ने 38 हजार 905 वोट प्राप्त किए। 1,23,170 मतों की लीड से भाजपा प्रत्याशी कोमल सैनी की जीत हुई है। वहीं मेयर पद पर आप प्रत्याशी से ज्यादा ढाई फुट के बोने आदमी आजाद प्रत्याशी केवल सिंह ने 7 हजार 295 वोट प्राप्त किए।

कुमारी सैलजा ने उठाई सिरसा में दो रेलवे अंडर ब्रिज व एक ओवर ब्रिज बनाने की मांग, कहा -ब्रिज बनाने की ‘कागजी कसरत’ होती रही, मामला अब तक ‘सिरे’ नहीं चढ़ा

कांग्रेस के किसी नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार नहीं किया

आप के प्रीतपाल सिंह खेड़ा को 4 हजार 864 वोट मिले हैं। वहीं नोटा को 3 हजार 71 वोट मिले है। कांग्रेस का जीरो पर खाता रहा। कांग्रेस का कोई भी पार्षद चुनाव नहीं जीत पाया। यह पहला मौका है जब नगर निगम के चुनाव में पानीपत में कांग्रेस जीरो पर रही है। पानीपत के चुनाव में कांग्रेस के किसी नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार नहीं किया।

Panipat Nagar Nigam Election Result : अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से और ज्यादा काम होंगे

जो मजबूत प्रत्याशी थे उनमें से भी कई ने कांग्रेस की बजाय आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। जीत के बाद पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज ने कहा कि भाजपा की जीत पहले से ही तय थी। जीत का अंतर बढ़ाना था। अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से और ज्यादा काम होंगे।

हरियाणा के इस शहर में लगे ‘स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल’…ज़रा सम्भल कर चलाएं वाहन, नहीं तो कट जाएगा मोटा चालान