India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : तांत्रिक क्रिया से पैसे डबल करने का झांसा देकर दरियापुर गांव निवासी दो युवकों से 2.20लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के चौथे आरोपी को थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक निवासी उजाले खां गोहाना सोनीपत के रूप में हुई। Panipat News
Panipat News : ठगी गई राशि में से आरोपी दीपक के हिस्से में 50 हजार रुपए आए थे
थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी साहिल, सतीश व मेवा सिंह उर्फ सागर के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। ठगी गई राशि में से आरोपी दीपक के हिस्से में 50 हजार रुपए आए थे। आरोपी ने अपने हिस्से में आए पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी दीपक को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। Panipat News
आरोपियों ने असली नाम न बताकर फर्जी नामों का किया इस्तेमाल
मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी साहिल व सतीश के कब्जे से 2700 रूपए व शामिल जांच कर गिरफ्तार किये आरोपी मेवासिंह उर्फ सागर के कब्जे से 1500 रूपए बरामद कर आरोपी साहिल व सतीश को माननीय न्यायायल में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों ने पीड़ित को अपने असली नाम ना बताकर आरोपी साहिल ने अपना नाम भगत, आरोपी मेवासिंह ने सागर व आरोपी दीपक ने रामनिवास बताया था।
Panipat News : यह है मामला
थाना पुराना औद्योगिक में दरियापुर गांव निवासी सुखबीर पुत्र शेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह और उसके गांव का कर्ण सिंह पुत्र केशव राम खेती मजदूरी का काम करते है। गांव सौंधापुर में 12 अप्रैल 2022 को उन दोनों को सतीश निवासी सौंधापुर, सागर निवासी निसंग, भगत व रामनिवास मिले। जिनमें से सतीश को वह पहले से जानते थे। चारों सौंधापुर में किराये का कमरा लेकर एक साथ रहते है और झाड़, फूक व तांत्रिक क्रिया करते है। चारों उन दोनों को तांत्रिक क्रिया से रूपए डबल करने की बात कहते हुए कहने लगे की उनकी शक्ति क्रिया चल रही है। दूर पहाड़ो से सौंधी लकड़ी, समुंद्र का जल व जड़ी बुटी लानी है।
कहने लगे पैसे शाम तक नही दिए तो रास्ते में कही भी मर सकते हो
दो लाख रूपए की जरूरत है। चारों ने बातों में उलझा कर दोनों से कहा कि जल्द ही उनकी तांत्रिक क्रिया सिद्ध हो जाएगी उन्हे एक सप्ताह में रूपए डबल करके वापिस दे देगे। चारों ने अपनी बातों से सम्मोहित कर अगले दिन दोनों से एक-एक लाख रुपए ले लिए।
इसके बाद 17 अप्रैल को चारों ने उन्हें कहा खाते में 20 हजार रुपए डलवा दें, नहीं तो काम अधूरा रह जाएगा और आपके एक-एक लाख रूपए मर जाएंगे। दोनों ने उनके दिए खाते में 20 हजार रुपए डलवा दिए। चारों ने इसके दो दिन बाद और 30 हजार रूपए की डिमांड की और साथ ही तांत्रिक क्रिया का भय दिखाते हुए कहने लगे पैसे शाम तक नही दिए तो रास्ते में कही भी मर सकते हो। Panipat News
Panipat News : झाड़, फूक का भय दिखाकर करते ब्लैकमेल
फिर हमें मत कहना तांत्रिक क्रिया तुम्हारे नाम की चल रही है। उन्होंने चारों की अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला यह लोगों के साथ ठगी करने के साथ ही झाड़, फूक का भय दिखाकर ब्लैकमेल करते है। चारों आरोपियों ने तांत्रिक क्रिया से पैसे डबल करने का झांसा देकर दोनों से 2.20 लाख रूपए की ठगी कर ली और दोनों को ब्लैकमेल कर रहे है। सुखबीर की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। Panipat News