India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : थाना चांदनी बाग पुलिस ने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी को वीरवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अनिल निवासी टीडीआई के रूप में हुई। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वसीम पुत्र मोहसीन निवासी बराना ने शिकायत देकर बताया था की उसकी 5 साल से टीडीआई निवासी अनिल पुत्र विक्रम के साथ जान पहचान है। पहले दोनों एक ही बैंक में कार्यरत थे। Panipat News

कार सवार ‘बाबा’ ने बाइक सवार से पहले पूछा रास्ता, फिर उसकी आंखों में मारी फूंक, उसके बाद जो हुआ, जानकर रह जाएंगे हैरान

Panipat News : करीब 35 लाख रुपए का सोना 25 लाख रुपए में मिल जाएगा

अनिल वर्तमान में सनौली रोड स्थित आईआईएफएल फाइनेंस गोल्ड लोन ब्रांच में मैनेजर कार्यरत है। मार्च 2024 में अनिल उससे मिलकर कहने लगा कि लोन लेने के बाद कुछ लोग बैंक से डिफाल्टर हो गए है। उनका करीब 35 लाख रुपए का सोना 25 लाख रुपए में मिल जाएगा। वह 25 लाख का इंतजाम कर ले। उसे सोना दिलवाकर कुद ही दिन में अच्छे दाम में बिकवा देगा। उसने अनिल की बातों पर विश्वास कर बैंक ऑफ बड़ौदा से अपनी फर्म के नाम लोन करवा 8 अप्रैल 2024 को 3 लाख व 10 अप्रैल को 8 लाख रूपए आरटीजीएस के माध्यम से अनिल को दे दिए।

अनिल ने कहा उक्त पैसे से गोल्ड खरीदकर आगे 2 लाख के प्रॉफिट पर बेच दिया

पैसे लेने के बाद अनिल ने कहा उक्त पैसे से गोल्ड खरीदकर आगे 2 लाख के प्रॉफिट पर बेच दिया है। अनिल ने खाते में 2 लाख रुपए भेज दिए। 15 अप्रैल 2024 को अनिल ने और 12 लाख रुपए का सोना छूटने की बात कही। अनिल के कहने पर उसने खाते में 12 लाख रुपए भेज दिए। 4 मई 2024 को अनिल ने उसके खाते में 1 लाख रुपए डालकर बाकी प्रॉफिट व 23 लाख रुपए 10 दिन में देने के लिए कहा। उसे टीडीआई स्थित घर बुलाकर अनिल व उसकी पत्नी सोनिया ने एक हफ्ता और इंतजार करने के लिए कहा। अनिल की पत्नी सोनिया कहने लगी उसने अपनी सहेलियों से भी पैसे लिए है।

Panipat News : 50 लाख का सोना नीलाम होने से पहले खरीदना

एक सप्ताह में 50 लाख का सोना नीलाम होने से पहले खरीदना है। दोनों ने उससे और 10 लाख रुपए मांगे। दंपत्ति मिलकर कहने लगे कि पैसे नहीं दे पाए तो अपना टीडीआई का मकान उसके नाम करवा देंगे।

अनिल ने मकान की रजिस्ट्री की छाया प्रति उसे दी। एक सप्ताह का समय पूरा होने पर उसने फोन किया अनिल कहने लगा उसने 23 लाख का सोना खरीद लिया है, सोना अभी बिका नहीं है। उसके पैसे वापिस नहीं मिल रहे थे तो उसने अनिल को सोना देना के लिए कहा। अनिल इसमे भी आना कानी करने लगा। इसके बाद बैंक में जाकर जांच पड़ताल की तो पता चला अनिल ने कोई सोना नहीं खरीदा है। उसके दिए पैसों में से ही प्रॉफिट के नाम पर अनिल ने 3 लाख रुपए खाते में लोटाए थे। Panipat News

धमकी दी दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार देगा

उसने अपने पैसे मांगे तो आरोपी अनिल ने देने से मना कर दिया और धमकी दी दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार देगा। आरोपी अनिल ने खोना खरीदने के नाम पर उससे 23 लाख रुपए की ठगी कर ली। प्रारंभिक जांच के बाद थाना चांदनी बाग में वसीम खान की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी अनिल को वीरवार को सेक्टर 13/17 थाना के पास से काबू किया।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर पत्नी के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ठगी गई नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।

 

बाइट – हिसार सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी