India News(इंडिया न्यूज़), Panipat News : हरियाणा के पानीपत जिले में नेशनल हाईवे पर गांव करहंस के नजदीक करीब 36 टन दूध से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर रोलिंग के साथ नाले से टकराकर पलट गया हादसे में चालक टैंकर में फंस गया और दर्द के मारे चिल्लाता रहा, वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने भी कोई परवाह न करके मौके पर पहुंचे आसपास के किसानों ने चालक को बाहर निकाला जिसे गुम चोटें आई।
Panipat News : करीब 36 टन दूध टैंकर में लोड करके दिल्ली नेशनल डेयरी जा रहा था
उधर टैंकर का ढक्कन लीकेज होने पर मौके पर मौजूद काफी लोग दूध को बोतल व अन्य बर्तनों में भरकर चलते बने। इसमें करीब 4000 लीटर दूध का नुकसान हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब निवासी चालक हरजीत सिंह ने बताया कि वह जिला फाजिल्का से करीब 36 टन दूध टैंकर में लोड करके दिल्ली नेशनल डेयरी जा रहा था।
Panipat News : सामने से गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर में चालक का संतुलन बिगड़ टैंकर पलट गया
जैसे ही वह दोपहर के समय गांव करहंस के नजदीक पहुंचा तो इसी दौरान सामने से गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर में चालक का संतुलन बिगड़ने पर रोलिंग के साथ नाले से टकराकर टैंकर पलट गया। हादसे में चालक हरजीत सिंह फंस गया देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और चालाक दर्द के मारे चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी। Panipat News
खेतों में काम कर रहे किसानों ने मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकाला
आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकाला जिसे गुम चोटें आई वहीं टैंकर का ढक्कन लीकेज हो गया और दूध का रिसाव होने पर मौके पर मौजूद काफी लोग दूध को बोतल व अन्य बर्तनों में भरकर चलते बने। उसने बताया कि करीब 4000 लीटर दूध का नुकसान हो गया। दूसरी और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। Panipat News
पानीपत में बड़ा हादसा- करंट लगने से पिता और पुत्री की मौत, और बड़ी बेटी…, ऐसे घटित हुआ हादसा