India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत के समालखा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बुधवार तड़के करीब 3:00 बजे भापरा मोड़ के पास करीब 11टन कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में चालक व मालिक फंस गए। मौके पर पहुंचे कुछ वाहन चालकों व आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार चालक रमेशकुमार निवासी बिहार ने बताया कि वह हिमाचल से करीब 11 टन कोल्ड ड्रिंक ट्रक में लोड करके दिल्ली जा रहा था। Panipat News
Panipat News : चालक का संतुलन बिगड़ने पर ट्रक पलट गया
जैसे ही वह आज तड़के करीब 3:00 बजे हाईवे पर समालखा में भापरा मोड़ के नजदीक पहुंचा तो अचानक गौवंश आ गया जिसे बचाने के चक्कर में चालक का संतुलन बिगड़ने पर ट्रक पलट गया। हादसे में चालक रमेश कुमार व मलिक बिलाल चौधरी केबिन में फंस गए मौके पर पहुंचे कुछ वाहन चालकों व आसपास के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
Panipat News
Panipat News : हादसे में काफी नुकसान हो गया
उधर सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक मलिक बिलाल चौधरी ने बताया कि हादसे में काफी नुकसान हो गया। इस बारे समालखा हाईवे पुलिस पोस्ट प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि करीब 2:30 बजे चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर जीटी रोड सामान्य कराया। Panipat News