India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : कस्बा मडलौडा में महिला कॉलेज के सामने लगभग 5 असामाजिक तत्वों ने एक युवक को कार से उतार कर बेल्टों से मार पीट करने की वीडियो वायरल से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। असामाजिक तत्वों ने युवक को फिल्मी स्टाइल में बेल्ट से पीट -पीट कर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी। पीड़ित युवक रोहित पुत्र रोशन वासी शिव कालोनी मडलौडा ने पुलिस थाना मतलौडा को शिकायत में बताया कि वह बेकरी सप्लाई का काम करता है।

Panipat News : चार पांच युवक ने उसे रुकने को कहा

गत दिवस वीरवार को लगभग 2 बजे वह सप्लाई करके अपनी कार से मतलौडा की ओर आ रहा था जैसे ही वह महिला कॉलेज के पास पंहुचा तो लगभग चार पांच युवक ने उसे रुकने को कहा। रुकने बारे कहने पर उसने अपनी कार रोक ली ।अनजान युवकों ने उसे कार से नीचे उतरने को कहा।

उस पर बेल्ट से हमला बोल दिया

वह कार से उतरा तो उक्त ने उस पर बेल्ट से हमला बोल दिया। उक्त युवकों के हमले से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे छुड़वाया। शिकायत कर्ता ने बताया कि वह हमलावर को नहीं जानता ।मतलौडा थाना के प्रभारी डी महावीर ने कहा कि वायरल वीडियो के अनुसार हमलावर की तलाश कर रहे हैं।

करनाल की शांता रंगा को मिलेगा ‘सुषमा स्वराज अवॉर्ड’….हरियाणा के इन जिलों से भी महिलाएं होंगी सम्मानित 

निवेशकों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने मामले में सुविधा केंद्र संचालक गिरफ्तार, इन योजनाओं के नाम पर करते थे ठगी