India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : हरियाणा के जिला पानीपत में गोहाना -पानीपत नेशनल हाईवे पर स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय नौल्था के सामने एक पीर स्थान पर एक बाबा का शव मिला है। बाबा का शव आधा तख्त पर व आधा लटका हुआ था। राहगीर ने बाबा को खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इसराना पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल का मुआईना किया और हत्या के कारणों का पता लगाने में जो जुट गई है।
Panipat News : किसी अज्ञात ने बाबा का गला रेत कर हत्या कर दी
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बाबा सत्यवान के रूप में हुई है, जो गाँव मुआना जिला जींद का रहने वाला था। बाबा सत्यवान पिछले 6 वर्षों से नौल्था में जीटी रोड पर स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने पीर बाबा स्थान पर रह रहे थे। वह जीटी रोड पर आने जाने वालों को प्रसाद देते थे और भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा था। Panipat News
इस दरगाह पर काफी संख्या में श्रद्धालु आते-जाते रहते हैं। बीती रात किसी अज्ञात ने बाबा का गला रेत कर हत्या कर दी। सुबह उसका शव कमरे के बाहर तख्त पर मिला। पुलिस में मृतक के पुत्र अशोक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।