India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत के समालखा क्षेत्र में व हाईवे पर प्रेशर हॉर्न बजाने व गलत दिशा से वाहन चलाने के अलावा यातायात के नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है।

जिसको लेकर हाईवे पुलिस पोस्ट समालखा ने गांव पट्टीकल्याणा अंडरपास के नजदीक व अन्य जगहों पर सख्त रवैया अपनाते हुए तीन ट्रक व एक बस में प्रेशर हॉर्न बजाने के आरोप में करीब 40 हजार का चालान किया। इसके अलावा गलत दिशा से वाहन चलाने पर 13 वाहनों के चालान किए हालांकि एकाध वाहन चालक ने कार्रवाई का विरोध किया मगर पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए मामले को शांत कराया।

10 वीं -12 वीं पास युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी, अग्निपथ योजना तथा रेगुलर एंट्री के तहत शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पढ़े डिटेल्स 

Panipat News : कई बार लोगों ने पुलिस प्रशासन को समस्या से अवगत कराया

उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे के अलावा शहर में यातायात के नियमों की अनदेखी की जा रही है जिसमें बुलेट व बगैर साइलेंसर के पटाखे छोड़ने नाबालिग के हाथों में वाहन गलत दिशा से वाहन चलाने प्रेशर हॉर्न बजाने पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने बगैर नंबर प्लेट के वाहन सड़कों पर दौड़ने के अधिकतर मामले सामने आ रहे हैं।

इसके अलावा अन्य यातायात के नियमों की अनदेखी की जा रही है। खासकर शहर में बुलेट व बगैर साइलेंसर से पटाखे छोड़ने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक की पीड़ित मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है जिसको लेकर कई बार लोगों ने पुलिस प्रशासन को समस्या से अवगत कराया है। Panipat News

कुमारी सैलजा का बड़ा दावा…..कहा – बिना पर्ची-बिना खर्ची की ‘खुली पोल’, सौ प्रतिशत अंक हासिल करने पर भी नहीं मिलती नौकरी

पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया Panipat News

रात के समय तो शहर की सड़कों पर तेज गति से वाहन दौड़ रहे हैं जिससे कई बार हादसे घटित होने के मामले सामने आए है। इसको लेकर समय-समय पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक लेकर यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं इसी के मध्यनजर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है। खास बात यह है कि शहर में बगैर नंबर प्लेट वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर पुलिस की नजर है यही कारण है कि रोजाना बगैर नंबर प्लेट व अन्य नियमों की अनदेखी करने पर चालान किए जा रहे हैं।

‘किंगडम ऑफ ड्रीम्स’ की कल्चर गली में ‘अचानक’ लगी आग, अलग-अलग हिस्सों में पहले भी हो चुकी आगजनी की घटनाएं, जानें किंगडम ऑफ ड्रीम्स बारे में

गलत दिशा से वाहन चलाने पर करीब 13 वाहनों के चालान किए गए

अब पुलिस ने प्रेशर होरन बजाने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है । प्रेशर हॉर्न से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस संबंध में हाईवे पुलिस पोस्ट प्रभारी समालखा मनोज कुमार ने बताया कि हाईवे पर प्रेशर होरन बजाने पर तीन ट्रक व एक बस का चालान किया गया इसके अलावा गलत दिशा से वाहन चलाने पर करीब 13 वाहनों के चालान किए गए। Panipat News

पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने खाया सल्फास, ससुर ने बहू को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे, पत्नी और प्रेमी सहित ससुराल वालों पर भी केस दर्ज

पानीपत के नव निर्वाचित मेयर व पार्षदों का केंद्रीय मंत्री मनोहर ने किया अभिनन्दन, तारीफ सुन झूम उठे स्थानीय नेता और कार्यकर्ता, जानें ऐसा क्या बोले मनोहर

श्री श्री रविशंकर ने होली पर्व को लेकर कहा – ‘रंगों में छिपा जीवन का संदेश’…रंग केवल दृश्य सौंदर्य ही नहीं, बल्कि भावनाओं के भी प्रतीक, जाने क्या है रंगों का गहरा अर्थ