India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : नेशनल हाईवे पर गांव करहंस के पास सड़क किनारे राहगीरों को खाना खिलाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले एक व्यक्ति को रुपए दोगुना करने के लालच देकर दो बाइक सवार युवक डेढ़ लाख रूपए का चुना लगाने का मामला सामने आया है।
पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार गांव मनाना निवासी जयबीर ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह जीटी रोड पर गांव करहंस के पास अपनी गाडी को सडक किनारे खडी करके राहगीरो को खाना बेचकर परिवार का गुजारा कर रहा है। Panipat News
- नोटों की गड्डी चेक करने पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ़ इंडिया अर्थात बच्चों के नोट मिले
Panipat News : कहने लगे कि ये नकली नोट है इनको चला देना
उसने बताया कि 8-10 दिन पहले बाइक पर दो लडके खाना खाने आए और मुझे एक 100 का और 50 को नोट देकर चले गए। इसके 3-4 दिन बाद फिर आए। उन्होने युवकों को दो 100 के और दो 200 के नोट दिए और कहने लगे कि ये नकली नोट है इनको चला देना। अगर ये चल जाते है तो हम आपको ऐसे काफी नोट देंगे। बाइक सवार युवक अपना फोन नम्बर भी देकर गए थे उस नम्बर से हमारे पास फोन आया कि पैसे आप कब लोगे, हमने कई बार मना किया। उन्होनें हमे चिकनी चुपड़ी बातो मे उलझा कर कहा कि एक डेढ लाख लगा दो, हम आपको पैसे डबल कर देंगे। Panipat News
लंबे कद के युवक ने रूपयों से भरा एक काले रंग का पिट्ठू बैग हमे दिया
तुम उन्हे अपनी दुकान पर चला लेना। हम उनकी बातों में आ गए और हमने डेढ लाख रु का इंतजाम कर लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि 16 जून शनिवार को उनका फिर फोन आया और उन्होने हमें एक बजे अनाज मंडी में बुलाया।
जिस पर वह अपनी पत्नी के साथ समालखा अनाज मंडी पहुंचा जहां गेट नंबर 2 के अंदर मंडी के कांटे के पास एक बाईक पर दो लड़के मिले। जिनकी उम्र 30 से 40 के आसपास है दोनो हमारी गाडी के पास आए। लंबे कद के युवक ने रूपयों से भरा एक काले रंग का पिट्ठू बैग हमे दिया। ओर समालखा की तरफ चले गए। उसने बताया कि बैग मे पैसे गड्डियों और पन्नियों में पैक थे उन पर काफी रबड चढ़ी हुई थी। Panipat News
पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी
जब हमने घर जाकर पैसे चैक किए तो पाया कि पैसों की बंडल 200-200 के 9 गड्डी और 100-100 के 9 गड्डी है जो गडियो के ऊपर 100-100 के 6 असली नोट और 200 की गडिड्यो के उपर 4 असली नोट मिले बाकि गड्डी के नोट चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया यानि बच्चो के नोट मिले।
जो हमारे साथ जाल साझी हुई है। हमसे असल डेढ लाख लेकर 500-500 के 3 गड्डी लेकर केवल 200 के 4 नोट और 100 के 6 नोट असली मिले और बाकि बच्चो के नकली नोट देकर चपत हो गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। Panipat News