India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : बापौली गांव में स्थित आर्य समाज मंदिर में हवन के उपरांत मारपीट के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस की मौजूदगी में लोगों पर हमला करने के मामले में गांव की सरपंच डिंपल के पति शिवकुमार समेत 5 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। Panipat News
Panipat News : आर्य समाज की यज्ञ शाला में साप्ताहिक यज्ञ कर रहे थे
जानकारी अनुसार बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह गांव बापौली का रहने वाला है। आर्य समाज मंदिर सभा ट्रस्ट द्वारा साप्ताहिक यज्ञ किया जाता है। उसके निमित साप्ताहिक यज्ञ करने के लिए 13 जुलाई को वो, यशपाल शास्त्री, नवीन वर्मा, डॉ. राजकुमार, राजेन्द्र आर्य, मास्टर जसपाल, डॉ. रामबीर, वकील जयपाल रावल, शीशपाल, प्रवीन और अन्य आर्य समाज की यज्ञ शाला बापौली में यज्ञ कर रहे थे।
हथियारों से उनपर जानलेवा हमला कर दिया
तभी वहां शिवकुमार, राजबीर, रविंद्र, सोनू, संदीप निवासी बापौली और अन्य 6-7 व्यक्ति यज्ञशाला स्थल पर लाठी डंडे तथा तेजधार हथियार लेकर आए। जिन्होंने आते ही ललकारा देकर अपने हथियारों से उनपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उसे, नवीन, राजेंद्र और अन्य लोगों को काफी गंभीर चोटें लगी। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी से उनकी जान बच पाई। उन्होंने आरोप लगाया कि शिव कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें धमकाया कि तुम आर्य समाजियों को छोड़ेगा नहीं और आर्य समाज को भी मिटा देगा। Panipat News