India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : समस्त ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव व मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह रविवार को आर्य कॉलेज के सभागार में किया गया। जिसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को अतिथियों व आयोजकों द्वारा पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, समाजसेवी चाणक्य पंडित, ओमबीर पंवार, बाबू राम कौशिक, समस्त ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान रामरतन शर्मा व कुलदीप कौशिक रहे। Panipat News

  • समस्त ब्राह्मण सभा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव व सम्मान समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Panipat News : हर माता-पिता को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए

सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। योगेश्वर दत्त ने कहा कि किसी भी समाज के लिए वह गौरव के पल होते हैं जब उसके बच्चे देश-प्रदेश में समाज का नाम रोशन करते हैं। हर माता-पिता को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए व उन्हें अच्छी शिक्षा दी जाए ताकि वह देश में अपने समाज का नाम रोशन कर सकें।

चाणक्य पंडित ने बच्चों को पूरी मेहनत से समाज का नाम रोशन करने की अपील की

कुलदीप कौशिक ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा जोड़ने का काम किया है। चाणक्य पंडित ने बच्चों को पूरी मेहनत से समाज का नाम रोशन करने की अपील की। मौके पर सभा के जिला प्रधान शैलेंद्र कौशिक, जिला बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट संदीप शांडिल्य, डीके पंडित, राजेश कौशिक, रामपाल शर्मा, धर्मबीर शर्मा, रामचंद्र शर्मा, रणजीत शर्मा, महाबीर शर्मा, संदीप शर्मा व रमेश मुद्गल मौजूद रहे। Panipat News

कैबिनेट मंत्री अनिल विज की आम आदमी पार्टी नेता को खरी-खरी, बोले “चींटी चली पहाड़ तोड़ने”, किसी के घर पर कब्जा करना क्या यह शिष्टाचार है ?