India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिला के सनौली थाना क्षेत्र के गांव कुराड़ में औद्योगिक इकाइयों के मालिकों द्वारा केमिकल युक्त पानी ड्रेन में डलवाए जाने पर सीएम फ्लाइंग ने एक्शन लिया है। रात के समय में ड्रेन में केमिकल युक्त पानी डालते वक्त सीएम फ्लाइंग टीम ने रेड की है। जहां टीम ने दो टैंकरों को मौके पर पकड़ा। साथ ही उनके मालिकों से भी जानकारी जुटाई है। फैक्ट्री मालिकों को शोकॉज नोटिस दिए जाएंगे। Panipat News

Panipat News : टैंकर में लाल डाई युक्त पानी भरा मिला

पानीपत और करनाल की संयुक्त सीएम फ्लाइंग टीम ने प्रदूषण विभाग और पुलिस टीम के साथ बुधवार की देर रात गांव कुराड़ में ये कार्रवाई की है। जहां टीम ने गांव जलालपुर के पास एक फैक्ट्री में चेकिंग की। चेकिंग के समय करीब समय 9 बजे रात उक्त फैक्ट्री से एक ट्रैक्टर-टैंकर बाहर निकला। जिसे कुछ दूरी पर जलालपुर की तरफ रोककर चेक किया गया। टैंकर में लाल डाई युक्त पानी भरा मिला। Panipat News

Panipat News : रोजाना फैक्टरी से डाई युक्त लाल पानी भर कर छाजपुर के साथ ड्रेन न. 2 में डाल देता

पूछताछ में ड्राइवर ने अपनी पहचान राहुल निवासी हुसनपुर कला, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया । जिसे टीम द्वारा ट्रैक्टर के कागजात पेश करने के बारे में कहा गया। राहुल द्वारा बताया कि वह रोजाना फैक्टरी से डाई युक्त लाल पानी भर कर छाजपुर के साथ ड्रेन न. 2 में डाल देता है। टीम द्वारा फैक्ट्री में प्लॉट के पास खड़े टैक्टर-ट्रैकर को चेक किया गया। जिसमें भी केमिकल युक्त पानी भरा मिला। Panipat News

पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व और सेना के शौर्य के सम्मान में उमड़ा सोनीपत, भाजपा दिग्गजों ने कहा – ‘ऑप्रेशन सिंदूर’ भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि