India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : गरीब व जरूरत मंद लोगों की राशन वितरण प्रणाली में कम्यूटर के जरिए बड़ी सेंधमारी की जा रही है। इस सेंधमारी में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के शामिल होने की बात सामने आई है। इसको लेकर एक शिकायत चंडीगढ़ मुख्यालय के अलावा, विभाग के केबिनेट मंत्री और एंटी करप्शन ब्यूरो सेल को मेल के द्वारा दी गई है। जिसमें ग्रामीण और शहरी कार्ड धारकों को इधर से उधर तबादला कर दिया गया। Panipat News
Panipat News : चहेते डिपो धारकों को भी लाभ पहुंचाया जा रहा
शिकायत में यह भी आरोप लगाए गए कि अपने चहेते डिपो धारकों को भी लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस मामले को लेकर काबड़ी रोड के रहने वाले गुरमीत ने मुख्यालय में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि जिला पानीपत में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों बीते पांच माह के अंदर पांच हजार से सात हजार राशन कार्ड को ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में और शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों में तबादला करने की एवज में तीन सौ रुपए प्रति राशन कार्ड रिश्वत के तौर पर ली है।
राशन बढ़ाने के लिए उस डिपो धारक के डिपो में जोड़ दिए जाते
जो नए राशन कार्ड सरकार बनाती है, उन राशन कार्डों को भी उस कार्ड धारक के वार्ड में न डालकर अपने चहेतों डिपो धारकों को दो सौ रुपए कार्ड के हिसाब से उसका राशन बढ़ाने के लिए उस डिपो धारक के डिपो में जोड़ दिए जाते हैं। उन राशन कार्डों के माध्यम से डाला गया सरकारी राशन डिपो धारक की मदद से बेचा जाता है। Panipat News
कार्ड धारक व पार्षद की अनुमति के बिना खेला जा रहा है खेल
इस बारे में शिकायत कर्ता ने बताया कि यह राशन कार्ड ट्रांसफर करने के लिए कार्ड धारक की या संबंधित वार्ड के पार्षद की अनुमति लेनी होती है। राशन कार्ड तबादला करने के लिए इन अधिकारियों ने न तो विभाग के आला अधिकारियों से अनुमति ली और न ही जमीनी स्तर पर उपभोक्ताओं की अनुमति दर्ज की गई।
गुरमीत ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई ए.एफ.एस.ओ. की आई.डी. का दुरुपयोग करके मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। इस बारे में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीतू जांगड़ा का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। Panipat News