India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : एक और जहां आज के युवा विदेशों में जाकर नौकरी करने के लिए हर प्रकार को जोखिम उठाने को तैयार है वहीं दूसरी और बापौली गांव के युवा डा.रोहित मलिक ने इंग्लैंड की राजधानी लंदन स्थित इंपीरियल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नौकरी छोड़कर स्वदेश में नौकरी कर देश सेवा करने का मन बनाया है और इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की और अब डा.रोहित मलिक का चयन आईआईटी वाराणसी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है अब वो आईआईटी में देश के लिए अच्छे इंजीनियरों को तैयार करेंगे, ताकि हिंदुस्तान आगे बढ़ सकें। Panipat News
Panipat News : पीएचडी की पढ़ाई साऊथ कोरिया से की, लंदन इंपीरियल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर चयनित
जानकारी अनुसार बापौली गांव निवासी थर्मल से रिटायर्ड एसडीओ व पशु अस्पताल के पास फर्नीचर हाउस के मालिक राजेन्द्र मलिक के बेटे डा.रोहित मलिक का चयन आईआईटी वाराणसी में प्रोफेसर के पद पर हुआ है। जिससे परिजनों ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। बता दे कि रोहित ने बीटैक मुरथल से और एमटेक आईआईटी रुड़की से की है। जबकि पीएचडी की पढ़ाई साऊथ कोरिया से की है। इसके बाद वो इंगलैंड की राजधानी लंदन स्थित इंपीरियल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पर चयनित हो गए, लेकिन उनके मन में तो देश सेवा का जज्बा कूट कूट कर भरा हुआ था।
लंदन में प्रोफेसर की नौकरी छोड़कर हिंदुस्तान में आकर अच्छे इंजीनियर तैयार करने की ठानी
उन्होंने लंदन में प्रोफेसर की नौकरी छोड़कर हिंदुस्तान में आकर अच्छे इंजीनियर तैयार करने की ठानी,लेकिन इसके लिए उन्हे एक प्लेटफार्म की जरूरत थी,जिसके लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की और अब उनका चयन चयन आईआईटी वाराणसी में प्रोफेसर के पद पर हुआ है, जिससे डा.रोहित बेहद खुश है और उनका कहना है कि अब वो आईआईटी से देश के लिए बेहतर इंजीनियर तैयार करेगें। उन्होंने युवाओं को कहा कि वो नशे जैसी बुराी आदतो से बचे और अपने लक्ष्य की और ध्यान दे उन्हे सफल होने से कोई नही रोक सकता है। Panipat News
मेक इन इंडिया से है प्रभावित
डा.रोहित मलिक ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया से प्रभावित है और उनका लक्ष्य भी देश के लिए बेहतर इंजिनियर तैयार कर देश के अच्छे मुकाम पर ले जाना है,ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया के नारे का साकार कर सकें। Panipat News