India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : ईमानदारी अभी जिंदा है… यह सिद्ध कर दिखाया है समालखा कांग्रेस के पूर्व ब्लाक प्रधान रामकुवार डिकाडला ने जिन्होंने ईमानदारी व अपनी दोस्ती का परिचय देते हुए रविवार को गांव अटायल में सरपंच के आवास पर आयोजित पंचायत में स्वर्गीय नायब तहसीलदार की पत्नी को 21 लाख रुपए की राशि सौंप दी जिसमें नकद 11 लाख व तीन चेक की राशि शामिल है।
बैठक में नायब तहसीलदार के तीन बेटे व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे हालांकि परिवार के लोगों ने राशि लेने से मना कर दिया था लेकिन कांग्रेस नेता रामकुमार डिकाडला ने यह कहकर आश्वासन दिया कि यह संपत्ति आपकी अपनी है इसमें किसी का कोई अधिकार नहीं। Panipat News
Panipat News : ग्रामीणों ने उनकी प्रशंसा की
कांग्रेस नेता रामकुमार डिकाडला कि इस ईमानदारी व दोस्ती का लेकर जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने उनकी प्रशंसा की। इस बारे खंड समालखा के गांव डिकाडला निवासी समालखा कांग्रेस के पूर्व ब्लाक प्रधान रामकुमार डिकाडला ने बताया कि काफी वर्षों पहले उनके माता-पिता का देहांत हो गया था और वह परिवार में इकलौते पुत्र थे और डेढ़ साल की उम्र में समालखा से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर गांव अटायल में अपने मामा के यहां पर रहने लगे उन्होंने पालन पोषण किया इसी गांव में उनके बचपन के दोस्त नायब तहसीलदार रामभज थे जिनके इकट्ठे पढ़ाई की।
Panipat News : 982 में पांच कैनाल 10 मरले जमीन खरीदी दी थी लेकिन जमीन उनके नाम कर दी
उन्होंने बताया कि सन 1982 में नायब तहसीलदार रामभज पांचाल ने गांव बड़ी में पांच कैनाल 10 मरले जमीन खरीदी दी थी लेकिन जमीन उनके नाम कर दी गई। कोरोना काल में नायब तहसीलदार रामभज पांचाल का देहांत हो गया इससे पहले वह समालखा में 3 साल तक नायाब तहसीलदार के पद पर थे।
उन्होंने बताया कि देहांत के अगले दिन वह गांव अटायल स्वर्गीय नायब तहसीलदार के घर पहुंचे और परिवार के लोगों को बताया कि यह जमीन आपके पिता द्वारा खरीदी गई है और मेरे नाम है जिस पर परिवार के लोगों ने जमीन को बेचने की बात कही। पूर्व कांग्रेस ब्लॉक प्रधान रामकुमार डिकाडला ने बताया कि 21 लाख में पड़ोसी किसान को जमीन बेच दी गई और रजिस्ट्री के मौके पर परिवार के लोगों को बुलाया गया। Panipat News
21 लाख रुपए की राशि लौटाईं जिसमें 11 लाख नकद व तीन चेक की राशि शामिल
उन्होंने बताया कि जिसका हक है उसी को मिलना चाहिए और ईमानदारी व दोस्ती को कायम रखते हुए परिवार को 21 लाख की राशि लौटाने के लिए संपर्क किया गया । उन्होंने बताया कि आज वह कुछ ग्रामीणों के साथ गांव अटायल अपने भाई सरपंच सतवीर आवास पर पहुंचे और पंचायत में स्वर्गीय नायब तहसीलदार की पत्नी को 21 लाख रुपए की राशि लौटाईं जिसमें 11 लाख नकद व तीन चेक की राशि शामिल है। मौके पर तहसीलदार के तीन बेटे मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि तहसीलदार के पांच बेटे व एक बेटी है।
परिवार के लोगों ने राशि लेने से मना कर दिया था
चार बेटे सरकारी पदों पर विराजमान हैं। पंचायत में परिवार के लोगों ने राशि लेने से मना कर दिया था, लेकिन बड़े बुजुर्गों ने यह कहकर आश्वासन दिया कि यह आपका अपना हक है और रामकुमार ने ईमानदारी व दोस्ती की मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि जिसकी संपत्ति थी उसी को लौटाने का काम किया। इस तरह के कार्यों से उनके मन को शांति मिली है । रामकुमार ने कहा कि उन्हें किसी के धन की लालसा नहीं है इंसान अपने कर्मों से बड़ा होता है इसलिए हम सभी को ईमानदारी से काम करना चाहिए। Panipat News