India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : नौल्था स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों की कंपनी में ऊंचाई पर काम करते हुए नीचे गिरने से मौत हो गई । पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर कंपनी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में दिनेश कुमार दत्ता ने कहा मेरा 20 वर्षीय पुत्र सुक्रित (सनी) एक्सपोर्ट कंपनी नौल्था में करीब 1 साल से कार्यरत था। Panipat News
- कंपनी में ऊंचाई पर काम करते हुए नीचे गिरने से कर्मचारी की मौत
- मृतक सुक्रित माता-पिता का एकलौता पुत्र था
- पिता आंखों से देख नहीं सकता
Panipat News : मेरे बेटे की मौत कंपनी के मालिक की लापरवाही के कारण हुई
रोजाना की तरह शुक्रवार को वह कंपनी में ड्यूटी पर गया हुआ था। कंपनी के मालिक ने उसे कंपनी में ऊंचाई पर काम करने के लिए भेज दिया जिसमें वह नीचे फर्श पर गिर गया और मेरे बेटे का सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। मेरे बेटे को कंपनी की तरफ से कोई सेफ्टी बेल्ट या हेट नहीं दिया हुआ था। मेरे बेटे की मौत कंपनी के मालिक की लापरवाही के कारण हुई है। Panipat News
पिता की आंखें खराब हो चुकी
उल्लेखनीय है कि सुक्रित इकलौता पुत्र था उसकी एक छोटी बहन है उनके पिता की आंखें खराब हो चुकी है जो आंखों से नहीं देख पाता। छोटी उम्र में ही वह परिवार का पालन पोषण करता था। सुक्रित के माता-पिता, बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है व आस पड़ोस में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने मृतक के पिता दिनेश कुमार दत्ता के बयान पर कंपनी के मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है।