India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने खेतों से ट्यूबवेल की तार, मोटर व अन्य उपकरण चोरी करने वाले अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ पर गिरोह के तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों की पहचान गुन सागर निवासी जमालपुर दरभंगा बिहार हाल किरायेदार आठ मरला, गुलबहार निवासी लडवा मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार शास्त्री कॉलानी व साहिल निवासी सिसौली शामली यूपी हाल किरायेदार मनमोहन नगर बबैल रोड के रूप में हुई। Panipat News

रोहतक में हवन की सामग्री प्रवाहित करने नहर पर गए थे दो दोस्त, आई गई दर्दनाक मौत, दोनों के शव 16 घंटे बाद हुए बरामद  

  • 3 साल से चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे, पहली बार पुलिस पकड़ में आए

Panipat News : तीनों आरोपियों को काला आम्ब मोड़ से गिरफ्तार किया

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम ने सोमवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को काला आम्ब मोड़ से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने फरार अपने पांच अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर पानीपत के विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतों से ट्यूबवेल की तार, मोटर व अन्य उपकरण चोरी करने की 72 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

करनाल व कुरूक्षेत्र में 60 से अधिक, पानीपत की 72 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा

इसके साथ ही आरोपियों ने जिला करनाल व कुरूक्षेत्र में 60 से अधिक वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। सोमवार को तीनों आरोपी फरवरी महीने में डाहर गांव के खेतों में ट्यूबवेल से चोरी की केबल से तांबे का तार निकालकर उसे बेचने के लिए काला आंब मोड़ पर ग्राहक की फिराक में खड़े थे। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में रामकरण पुत्र बलवान निवासी डाहर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। पानीपत की 72 वारदातों में थाना इसराना की 39, थाना समालखा की 22, थाना मतलौडा की 6, थाना सदर की 3 व थाना सनौली की 2 वारदातों का खुलासा हुआ है। Panipat News

हरियाणा कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने किया पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया को फ़ोन, धमाके के संबंध में ली जानकारी, ढांढस बंधाया 

3 साल से चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे, पहली बार पुलिस पकड़ में आए

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ तीनों आरोपी व वारदात में शामिल फरार इनके पांचो साथी आरोपी मिलकर वर्ष 2022 से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। आरोपी पहली बार पुलिस पकड़ में आए है।  गिरोह के सभी आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। Panipat News

Panipat News : रेकी कर रात में वारदात को अंजाम देते थे

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दिन में खेतों में रेकी कर रात के समय ट्यूबवेल की तार, मोटर व अन्य सामान चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी करते समय गिरोह के दो तीन आरोपी दूर खड़े होकर आने जाने वालों की निगरानी रखते थे। Panipat News

पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक व चोरी की तार से निकाला ढ़ाई किलो तांबा बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने व चोरी किया सामान व बरामद करने के साथ ही वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

‘झटके पर झटके’ दिए जा रही है सरकार…सांसद सैलजा ने गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी पर सरकार को घेरा, बोलीं – संकल्प पत्र के वादों से ‘मुकरी’ भाजपा