India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत की एक कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय एक किशोरी रात के समय घर से लापता हो गई। वहीं पर परिवार के सदस्य सुबह जब देर तक नहीं उठे तो पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की आशंका हुई। परिवार के सदस्य बेसुध थे जिन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल में भिजवाया, जहां पर उनका इलाज किया गया। जब जांच पड़ताल की गई तो घर से एक किशोरी लापता मिली। आरोप लगाया कि किशोरी ने रात के खाने में परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर आधी रात को घर से ही फरार हो गई। Panipat News
- परिवार के सदस्य सुबह देर तक नहीं उठे तो पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की जताई आशंका
- तीन सदस्यों को बेसुध हालत में नागरिक अस्पताल में कराया गया भर्ती
Panipat News : जानें क्या है मामले
शहर की महादेव कॉलोनी निवासी करीब 17 साल की नाबालिग किशोरी रात के खाने में परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर आधी रात को ही घर से फरार हो गई। परिवार जब सुबह 10 बजे तक भी नहीं उठा तो पड़ोसी ने घर जाकर देखा परिवार के सभी 3 सदस्य बेसुध हालात में पड़ं हुए थे। पड़ोसी ने उठाया और पूछा क्या हुआ तो पता चला कि परिवार 3 सदस्यों की तबीयत बिगड़ी हुई है जिनको तुरन्त पानीपत के सिविल अस्पताल ले जाया गया। Panipat News
आशंका है बेटी ने रात के खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया होगा
डॉक्टरों ने बताया कि तीनों ने नशीला पदार्थ खाया है। नशीला पदार्थ खाने से किशोरी के पिता और 2 भाइयों की तबीयत खराब है जिनका पानीपत के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से तीनों की हालत में सुधार है। किशोरी के पिता ने बताया कि उन्होंने रात को आलू की सब्जी के साथ रोटियां खाई थी जबकि बेटों ने आमलेट खाया था। आशंका है बेटी ने रात के खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया होगा।
Panipat News : किशोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया
उन्होंने बताया कि बेटी रात से घर पर भी नहीं है। किशोरी के पिता ने बताया कुछ दिन पहले बेरी वाली मस्जिद के पास के एक लडक़े के साथ उसे देखा था। लडक़े को लडक़ी से दूर रहने की हिदायत देते हुए डांटा गया था, उन्हें लगता है कि बेटी को उसी लडक़े ने बहला कर नशीला पदार्थ खिलवाया है और बेटी को वही लडक़ा बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। परिवार के तीनों लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और किशोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। मामला पुलिस तक पहुंचा हैं जिससे पुलिस पूछताछ कर रही हैं। Panipat News
पड़ोसी ने कहा सुबह छह बजे तक खोल लेता है दुकान
पड़ोसी ने जानकारी देते हुए कबीर सुबह छह बजे दुकान खोल लिया करता था। लेकिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक कबीर नीचे दुकान पर नहीं आया तो उन्हें शक हुआ और वह ऊपर देखने गया तो कि परिवार के दो बच्चों और कबीर की तबीयत खराब है जिनको उन्होंने उठाया और नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया। उन्होंने शक जताया है कि खाने में कोई नशीला पदार्थ दिया गया है। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है। Panipat News