India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : हरियाणा के पानीपत शहर में तहसील कैंप के अंतर्गत बरसत रोड निवासी एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया।
थाना तहसील कैंप में संदीप निवासी बरसत रोड ने दी शिकायत में बताया कि उसका एक लड़का व 3 लड़कियां हैं। लड़का विशाल (20) फैक्टरी में लेबर का काम करता था। करीब 2 महीने पहले फैक्टरी में काम करते समय उसकी दोनों टांगें टूट गई थीं। Panipat News
Panipat News : चोट लगने के कारण मालिक ने उसे दिलासा दिया जो खर्चा होगा वह मैं लगा दूंगा और यह सब लिखित में दिया
चोट लगने के कारण मालिक ने उसे दिलासा दिया कि तेरे इलाज में जो खर्चा होगा वह मैं लगा दूंगा और यह सब लिखित में दिया। यह आश्वासन देने के बाद उसने अपना इलाज अपने पैसों से करवा लिया। इसके बाद 10 जून को फैक्टरी मालिक के लड़के का फोन आया और बताया कि तेरे इलाज का कोई पैसा नहीं देंगे तथा न ही किसी फैक्टरी में नौकरी लगने देंगे। यह बात विशाल ने उसे 13 जून की शाम के समय बताई। मानसिक रूप से परेशान विशाल ने 14 जून की सुबह फंदा लगा लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। Panipat News