India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : हाउसिंग बोर्ड बोर्ड कॉलोनी मडलोडा में अचानक देर सायं कोबरा निकलने से कॉलोनी वीडियो में दहशत फैल गई। कोबरे को देख महिलाएं डर के कारण कांपने लगी। बता दें कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मडलौडा की रेलवे साइड वाली लाइन में मकान नंबर 69, व 70 के सामने गमले में लगाए पौधों के बीच लगभग 4 व 5 फुट लंबा कोबरा नजर आते ही कॉलोनी वासी डर के कारण कांपने लगे। जिस समय कोबरा दिखाई दिया उसी समय लाइट चली गई। Panipat News

Panipat News : इमरजेंसी लाइट व मोबाइल की लाइट से कोबरे को तलाश करने लगे

कालोनी वासियों ने इमरजंसी लाइट जो नहीं जगी, जबकि ऑटो कनेक्शन है लाइट जाते ही स्ट्रीट लाइट जग जाती है, परंतु कोबरा निकलते ही स्ट्रीट लाइट नहीं जगी, कालोनी वासियों ने लाइट जगाने के लिये फोन पर सम्पर्क किया, परन्तु लाइट नहीं जगी,  कालोनी वासी घबरा गए। सभी लाइटें बंद थी परंतु इमरजेंसी लाइट व मोबाइल की लाइट से कोबरे को तलाश करने लगे, परंतु हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सुशील, धर्मपाल भारत व अन्य लोगों ने हिम्मत जुटा और धीरे-धीरे गमलों को उठाकर कोबरा की तलाश की। Panipat News

Panipat News : कोबरा एक भारी भरकम गमले के नीचे छिपा बैठा था

कोबरा एक भारी भरकम गमले के नीचे छिपा बैठा और उक्त लोगों ने कोबरे को मार डाला। कोबरे के मरने के बाद ही सांस में सांस आई। बता दें कि इससे पहले भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कई बार कोबरा मिलने की वारदात सामने आई है। इसका मुख्य कारण रेलवे लाइन वाली साइड में खड़े आवारा झाड़ों का होना बताया गया है। जो खेतों से निकल कर कोबरे कालोनी में घुस जाते है। कोबरे के मारे जाने के बाद ही ही कालोनी वासियों ने राहत की सांस ली। Panipat News

बात ‘हजम’ नहीं हो रही तो…सबके सामने ‘उल्टी’ करने के बजाए ‘बाथरूम’ में जाकर करे’, मंत्री अनिल विज ने सांसद संजय राउत को आखिर क्यों दी ये सलाह, पढ़ें पूरी ख़बर