India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने सेक्टर 6 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी युवक की फर्जी शादी करवा ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान नूरवाला स्थित धमीजा कॉलोनी निवासी पप्पू के रूप में हुई है। थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 में सेक्टर 6 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुनील पुत्र रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह भाई पंकज के साथ 4 फरवरी को भोला चौक निवासी पप्पू चौहान से मिला था। Panipat News
Panipat News : उसे व उसकी भाभी को लड़की दिखाने के लिए कुरूक्षेत्र लेकर गए
पप्पू चौहान कहने लगा वह उसकी शादी करवा देगा और फोन में तीन लड़कियों के फोटो दिखाए। विश्वास में लेने के लिए पप्पू ने पास में बैठे अपने दो अन्य साथियों से उन्हे मिलवाया। जिन्होंने पप्पू को अच्छा व्यक्ति बताया। उनको पप्पू पर विश्वास हो गया और फोटो में से एक लड़की को पसंद कर लिया। 5 फरवरी के पप्पू व उसके दो साथी उसे व उसकी भाभी को लड़की दिखाने के लिए कुरूक्षेत्र लेकर गए।
Panipat News : 8 फरवरी को नूरवाला के राधे श्याम मंदिर में शादी संपन्न हुई
वहां लड़की दिखाने के बाद पप्पू ने शादी कराने के एवज में 1 लाख 11 हजार रूपए की मांग की। उनको कहा लड़की पक्ष गरीब है, ताकि लड़की पक्ष का जो भी खर्च हो इससे पूरा किया जा सके। उन्होंने इसके लिए हां कर दी। 8 फरवरी को नूरवाला के राधे श्याम मंदिर में शादी संपन्न हुई।
अगले दिन गोकूल गार्डन में रिसेप्शन रखा गया, जिसमे 250 से अधिक मेहमान शामिल हुए। 14 फरवरी शाम को दुल्हन का भाई उसे लेकर चला गया। उसके बाद लड़की घर नहीं आई। उनको बाद में अहसास हुआ पप्पू ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर उनसे उक्त राशि की ठगी की है। थाना सेक्टर 13/17 में सुनील की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। Panipat News
जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया
प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि आरोपी पप्पू ने पूछताछ में अपने साथी आरोपी सुरेंद्र, नीटू उर्फ सागर, विशाल उर्फ राजा, बैबी व शर्मिला के साथ मिलकर साजिश रचकर सुनील की शर्मिला से फर्जी शादी करवा ठगी करना स्वीकारा। शर्मिला की सुनील के साथ फर्जी शादी करवाने के तीन दिन बाद साथी आरोपी विशाल भाई बनकर शर्मिला को पानीपत से ले गया था।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया शादी की एवज में सुनील से 86 हजार रुपए लिए थे। ठगी गई उक्त राशि में से आरोपी पप्पू में अपने हिस्से में आई 15 हजार की नगदी में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 2500 रुपए बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी के माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। Panipat News