India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस की पीओ स्टाफ पुलिस टीम ने वर्ष 2009 से फरार चल रहे पीओ घोषित आरोपी को यूपी के अररिया जिला के नाथुपुर गांव से गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान यूपी के अररिया जिला के नाथुपुर गांव निवासी मिथलेश उर्फ रामचंद्र के रूप में हुई है। आरोपी वर्ष 2009 में थाना चांदनी बाग क्षेत्र की एक कॉलोनी से 7 वर्षीय बच्ची को अपहरण कर ले गया था। बच्ची के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में शिकायत देकर अपहरण का अभियोग दर्ज कराया था। इसके चार महिने बाद पीड़ित बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया था। Panipat News
Panipat News : आरोपी को जुलाई 2009 में माननीय न्यायालय से पीओ घोषित कराया था
पीओ स्टाफ इंचार्ज सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया कि आरोपी मिथिलेश उर्फ रामचंद्र वारदात के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयासरत थी और साथ ही आरोपी को जुलाई 2009 में माननीय न्यायालय से पीओ घोषित कराया था।
उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया
पीओ स्टाफ पुलिस टीम ने बीते बुधवार को आरोपी को यूपी के अररिया जिला के नाथुपुर गांव गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर वहां से उसे 3 दिन के राहदारी रिमांड पर हासिल कर पानीपत लेकर आई और थाना चांदनी बाग पुलिस के हवाले किया। थाना चांदनी बाग पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। Panipat News
बच्ची उसके कमरे पर टीवी देखने के लिए आती थी
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2009 में थाना चांदनी बाग क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहता था। बच्ची उसके कमरे पर टीवी देखने के लिए आती थी। वह बच्ची को बाजार में घुमाने के लिए लेकर गया था।
तभी उसे पता चला की बच्ची के पिता ने उसके खिलाफ थाना में शिकायत देकर अभियोग दर्ज करा दिया है। इसके बाद वह पुलिस पकड़ के डर से बच्ची को अपने साथ बिहार गांव ले गया था। इसके करीब चार महिने बाद उसने बच्ची के परिजन को गांव बुलाकर बच्ची उनको सौंप दी थी। Panipat News