India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : गांव पट्टीकल्याणा में गुरुवार गुर्जर समाज के लोगों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान नफे सिंह गुर्जर ने की बैठक में ईडी अधिकारी द्वारा पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को जमीन पर गिरा कर उनका कॉलर पकड़ने के मामले में कड़ी निंदा की गई। काफी देर तक चली बैठक में मामले को लेकर एसडीएम और डीसी को ज्ञापन देने का फैसला लिया गया। Panipat News

  • ईडी अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने व महापंचायत बुलाने का फैसला लिया गया

Panipat News : आज तक ऐसा व्यवहार किसी भी नेता के साथ नहीं हुआ

बैठक में बताया गया कि ईडी टीम के सदस्य ने छौक्कर के साथ कोई निजी रंजिश के चलते ऐसे किया है। मामले में  ईडी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना चाहिए था। ऐसा व्यवहार करना गलत है। उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर रविवार उत्सव ग्रीन गार्डन में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। अगर ईडी के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो समाज के 36 बिरादरी के लोग सड़क से लेकर संसद तक धरना-प्रदर्शन करेंगे। साजिश के तहत पूर्व विधायक छौक्कर के साथ कैसा व्यवहार किया है आज तक किसी भी नेता के साथ नहीं हुआ है। Panipat News

Panipat News : 36 बिरादरी  के लोग उनका मान सम्मान करते आ रहे हैं

वही गांव चुलकाना निवासी अनिल छौंककर ने बताया कि पूर्व विधायक धर्म सिंह छौककर दो बार हल्के का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिनका 36 बिरादरी  के लोग उनका मान सम्मान करते आ रहे हैं। रविवार को महापंचायत में सभी दल के नेता मौजूद रहेंगे। अगर ईडी के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो ईडी के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर प्रधान नफे सिंह गुर्जर, अनिल छौक्कर चुलकाना, भुनेश किवाना, लोकेश पट्टीकल्याणा, रमेश हल्दाना, नीलू, जय सिंह प्रधान पट्टीकल्याणा, अनिल पट्टीकल्याणा, जय सिंह, रजनीश, बॉल नम्बरदार, कृष्ण, विकास रावल, सुरेश, महेंद्र कहराणा, प्रदीप नारायणा, संदीप आदि मौजूद रहे। Panipat News

सीएम सैनी ने पंजाब सरकार को दी नसीहत – पंजाब गुरुओं की भूमि, गुरुओं की शिक्षाओं का अनुसरण करें ‘मान साहब’ राजनीति को चमकाने के लिए पानी को रोक कर ना बैठे