India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : हरियाणा में पानीपत जिले के गांव टीटाना में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में और पोस्टमार्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। मृतका की पहचान आरती (30) के रूप में हुई है। वहीं मृतका के परिजनों और उसके बेटे ने उसके पति सहित परिवार का अन्य सदस्यों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। Panipat News
Panipat News : पति के अपनी ही चाची के साथ अवैध संबंध थे
जानकारी मुताबिक मृतका के परिजनों का कहना है कि आरती के पति के उसकी चाची के साथ अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से आरती को मौत के घाट उतार गया है। वारदात को अंजाम मृतका के बेटे के सामने ही दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि मृतिका के पति के अपनी ही चाची के साथ अवैध संबंध थे, जिसका आरती अकसर विरोध करती थी, लेकिन उसका पति लगातार उसके साथ मारपीट करता था और उसे मानसिक और शरीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। Panipat News
पिता और उसके चाचा-चाची ने उसकी मम्मी को पड़कर जबरदस्ती मुंह पकड़ कर जहर खिलाया
इस बार भी ऐसा ही हुआ। मृतका आरती के पति और उसके भाई ने पहले दारू पी उसके बाद उन्होंने आरती को जमकर मारपीट की। इसके बाद उन्होंने जबरदस्ती आरती के मुंह में जहर डाला और उसे मौत के घाट उतार दिया। आरती के बेटे ने बताया कि उसी के सामने उसके पिता और उसके चाचा और चाची ने उसकी मम्मी को पड़कर जबरदस्ती मुंह पकड़ कर जहर खिलाया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। Panipat News