India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : थर्मल पावर स्टेशन की सुंदरनगर कालोनी में घर की छत गिरने से दंपति नीचे दब गया, जिसमें महिला रूबी 40 वर्षीय की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर है। पुलिस चौंकी थर्मल के अंतर्गत सुंदर नगर कालोनी में देर रात हुए हादसे के सुंदर नगर कालोनी की महिला गीता ने बताया कि सब कृष्ण कुमार द्वारा बनाए गए कमरों में रह रहे हैं।
रात लगभग 3 बज कर 10 मिनट पर धड़ाम से गिरने की तेज आवाज आई। हमारी आंख खुली तो हमने देखा कि हमारे पास के कमरे की छत गिर गई। मेरे परिवार के 3 के 3 लोगों ने देखा कि छत गिरने से दरवाजा बंद हो गया था और मेरे पड़ोसी पति पत्नी छत के नीचे मिट्टी में दब गए। Panipat News
Panipat News : दरवाजा तोड़ कर मिट्टी से निकाला
महिला गीता ने बताया कि मेरे परिवार के तीनों आदमी दरवाजे को तोड़ कर घर में घुसे और पहले सुरेंद्र को निकाला। उसकी छाती में काफी चोट लगी थी, फिर रूबी को निकाला जो मृत हालत में थी। पुलिस चौकी थर्मल को घटना की सूचना दी। पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई। जहां रूबी को मृत घोषित कर दिया और सुरेंद्र का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर है।
Panipat News : बहन के पास गए थे बेटा व बेटी
पड़ोसन गीता ने बताया कि हमारे पड़ोसी सुरेंद्र के 3 बेटी और 1 बेटा है, 2 बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटा व बेटी माता-पिता के साथ रहते थे, जो अपनी बहन के पास गए हुए थे। रात के समय घर में पति व पत्नी थे। Panipat News
5 साल से रह रहे थे
पड़ोस के लोगों ने बताया कि सुरेंद्र बिहार का रहने वाला है। जो लगभग 5 साल से यहां रह रहा है। पति-पत्नी थर्मल पावर स्टेशन में ही मजदूरी करते थे और परिवार सहित रह रहे थे। कृष्ण नाम के व्यक्ति ने ये 8 बाई 10 कमरे बनाए हैं, जिसमें लगभग 8 परिवार रह रहे हैं जो निर्माण पुराना है, मिट्टी से बनाया गया है। Panipat News