India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने गोदाम से मूर्तियों में लगने वाले मोती चोरी करने वाले और चोरी के मोती खरीदने वाले आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दिवाकर निवासी वधावाराम कॉलोनी व सन्नी निवासी देशराज कॉलोनी के रूप में हुई है। थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक सलारगंज गेट के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। Panipat News
Panipat News : मोतियों से भरा एक कट्टा चोरी
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान दिवाकर पुत्र जरनैल सिंह निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 30 मई की रात डीआरएम स्कूल के पास स्थित एक गोदाम से मूर्तियों में लगने वाले मोतियों से भरा एक कट्टा चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना तहसील कैंप में देशराज कॉलोनी निवासी अजीत तिवारी पुत्र रमेश तिवारी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी सन्नी को देशराज कॉलोनी से गिरफ्तार किया
प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने गोदाम से चोरी किया मूर्तियों में लगने वाले मोतियों से भरा कट्टा देशराज कॉलोनी निवासी सन्नी को 3 हजार रुपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी सन्नी को देशराज कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी सन्नी के कब्जे से मूर्तियों में लगने वाले मोतियों से भरा कट्टा बरामद किया।
Panipat News : वह नशा करने का आदी
पूछताछ में आरोपी दिवाकर ने बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गोदाम से चोरी किया मूर्तियों में लगने वाले मोतियों से भरा कट्टा बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। Panipat News
यह है मामला
थाना तहसील कैंप में देशराज कॉलोनी निवासी अजीत तिवारी पुत्र रमेश तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि डीआरएम स्कूल के पास उसका तिवारी फोटो फ्रेम के नाम से गोदाम है। 30 मई की रात अज्ञात चोर गोदाम से मूर्तियों में लगने वाले मोती चोरी कर ले गया। थाना तहसील कैंप में अजीत तिवारी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। Panipat News