India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिले में समालखा कस्बे के नारायणा रेलवे फाटक के पास बुधवार को एक युवक रेलवे ट्रैक पर दोनों हाथ ऊपर करके ट्रेक पर चलने लगा। इससे पहले कोई हादसा होता सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक लाइन पार स्थित राजीव कालोनी निवासी एक युवक सुबह करीब 11 बजे अचानक घर से भाग कर फाटक पर आ गया तथा रेलवे लाइन पर दोनों हाथ ऊपर करके चलने लगा। Panipat News
Panipat News : युवक दिमागी तौर पर परेशान
उसी समय एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने का समय हो चला था। गेट मेन ने युवक को ट्रेक पर चलते देखा तो तुरंत जीआरपी को सूचना दी सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो पता चला कि युवक दिमागी तौर पर परेशान है। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। Panipat News
Panipat News : जब वह घर पर अकेला था तो मौका पाकर वह फाटक पर आ गया
इस संबंध में समालखा जीआरपी चौकी इंचार्ज एएसआई जसबीर सिंह ने बताया कि युवक दिमागी रूप से परेशान है। आज सुबह जब वह घर पर अकेला था तो मौका पाकर वह फाटक पर आ गया था। उसी समय ट्रेन के गुजरने का समय हो चला था।पुलिस समय पर न पहुंचती तो हादसा हो सकता था। पुलिस ने युवक को पकड़कर उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया। Panipat News