India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : जीटी रोड़ पर नगर पालिका भूमि पर अवैध कब्ज़ा करके 100 बेड का निजी अस्पताल बनाने के आरोपों की जाँच एडीसी एवं नगर निगम कमिश्नर पंकज यादव ने शुरु कर दी है। एडीसी ने तहसीलदार, पालिका सचिव,पालिका अध्यक्ष,हस्पताल निदेशक,भूमि विक्रेता व शिकायत कर्ता पीपी कपूर को नोटिस भेज कर एडीसी पंकज यादव ने 18 जुलाई को सबूतों व रिकॉर्ड सहित जाँच में तलब किया है।
Panipat News : तहसील व पालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया
नोटिस पहुँचते ही तहसील व पालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया और कर्मचारी रिकॉर्ड जुटाने में लग गए। गौरतलब है कि आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने सबूतों सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत भेज कर एक 100 बेड निजी हस्पताल की रजिस्ट्री, नक्शा पास करवाने व भवन निर्माण में बड़े फ़र्ज़ीवाड़े के गंभीर आरोप लगाते हुए सभी दोषियों के खिलाफ़ अपराधिक मुक़ददमा दर्ज कराने की मांग कर रखी है।
पालिका भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराने की मांग
साथ ही कथित तौर पर कब्ज़ाई गई पालिका भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराने व हस्पताल भवन को सील करने की मांग भी की है। पता चला है कि कपूर की शिकायत के बाद पालिका सचिव मनीष शर्मा ने निजी हस्पताल का स्वीकृत नक्शा रद्द करने का नोटिस हस्पताल निदेशकों को भेजा है व अपनी गारंटी पर नक्शा अप्रूव कराने वाले एक निजी आर्किटेक्ट के विरुद्ध भी कारवाई करने का नोटिस जारी किया है। Panipat News
जरूरत पड़ी तो हाई कोर्ट का द्वार भी खटखटाएंगे
कपूर ने बताया कि वे करोड़ों रुपये की पालिका भूमि को कब्ज़ा मुक्त करवाएंगे व घोटाले में संलिप्त तहसीलदार , पालिका अधिकारियों, पालिका भूमि को अपनी भूमि बता कर तहसील में रजिस्ट्री कराने वाले क्रेता, विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने तक चुप्प नहीं बैठेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हाई कोर्ट का द्वार भी खटखटाएंगे। Panipat News