India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : हरियाणा के पानीपत में शादी समारोह के दिन वधु पक्ष को एक पैलेस की बुकिंग करवाना न केवल भारी पड़ा, बल्कि उनको अपमान का भी सामना करना पड़ा। चूंकि जब बुक किए गए पैलेस का मालिक एडवांस में 6 लाख रुपए लेने के बावजूद मौके से गायब मिला। बताया जा रहा है कि जब बारात वहां पहुंची तो न तो खाने का ही इंतज़ाम था और न ही टेंट आदि की कोई व्यवस्था थी और इतना ही नहीं वहां कोई कर्मचारी भी मौजूद नहीं था। Panipat News
सांसद कुमारी सैलजा ने आग से फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की
Panipat News : किश्तों में कुल 6 लाख रुपए रवि को दे दिए गए
पीड़ित परिवार की ओर से परीक्षित नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 अप्रैल को उसकी बहन की शादी होनी थी, जिसके लिए उन्होंने फरवरी महीने में ही श्याम पैलेस के मालिक रवि वधवा से पैलेस की बुकिंग करा ली थी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में तो 50 हजार रुपए एडवांस दिए गए और बाद में किश्तों में कुल 6 लाख रुपए रवि को दे दिए गए। परीक्षित ने बताया कि रवि बार-बार फोन पर ये आश्वासन देता रहा कि सारी तैयारियाँ समय पर हो जाएंगी। Panipat News
रिश्तेदारों और बारातियों के सामने शर्मिंदगी और अपमान का सामना करना पड़ा
पर जब बारात और मेहमान विवाह स्थल पर पहुंचे तो वहां सब कुछ बिलकुल सुनसान मिला। इतना ही नहीं पैलेस मालिक रवि वधवा का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। ऐसी परिस्थिति में ऐसे में वधु पक्ष को खुद ही जल्दबाजी में खाने-पीने सहित बाकी के इंतज़ाम करने पड़े, ताकि शादी किसी तरह पूरी हो जाए।
पैलेस मालिक की वजह से हुई इस अव्यवस्था से उन्हें रिश्तेदारों और बारातियों के सामने शर्मिंदगी और अपमान का सामना करना पड़ा। वहीं पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 316(2), 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी पैलेस मालिक की तलाश में जुट गई है।