India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत के थाना शहर के प्रभारी अनिल हुड्डा को काम में लापरवाही बरतने और शिकायतों पर कार्रवाई न करने के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह पर थाने के ही सब इंस्पेक्टर कुलदीप को थाना शहर का प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया है।
अनिल हुड्डा ने लगभग 4 महीने तक थाना शहर प्रभारी के तौर पर कार्य किया। उनके कार्यकाल के दौरान लगातार शिकायतें एस.पी. तक पहुंचती रहीं। बार-बार आगाह करने के बावजूद जब अनिल ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो एस.पी. लोकेंद्र सिंह को कार्रवाई करनी पड़ी। Panipat News
Panipat News : प्रभारी को अलग-अलग काम दिए गए थे, पर काम को पूरा नहीं किया
चार माह पहले ही तत्कालीन प्रभारी राजबीर सिंह को लाइन हाजिर कर अनिल हुड्डा को प्रभारी बनाया गया था। एस.पी. ने बताया कि एक मामले में ई-रिक्शा में सवार व्यक्ति के 2 लाख रुपए चोरी हो गए थे। जांच में चोरी करने वाली चार महिलाओं की पहचान हो गई थी और उनके पते भी मिल गए थे।
अनिल को तुरंत महिलाओं को पकड़ने का आदेश दिया गया, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती और महिलाएं पुलिस की पकड़ से बच निकलीं। दो बार थाना शहर प्रभारी को अलग-अलग काम दिए गए थे, पर थाना शहर प्रभारी ने उन काम को पूरा नहीं किया। जिस कारण एस.पी. ने उन्हें लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर दिया। अब थाने की कमान सब इंस्पेक्टर कुलदीप को सौंपी गई है। Panipat News