India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : उझा रोड साईं कॉलोनी निवासी छात्र कन्हैया की चाकू से गोदकर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान साई कॉलोनी निवासी हर्ष व विवेक के रूप में हुई है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने सोमवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार देर शाम को अज्जीजुलापुर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कहासुनी की रंजिश रख कन्हैया की चाकू से गोदकर हत्या करने बारे स्वीकारा। Panipat News

Panipat News : अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी विवेक को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था और आरोपी हर्ष को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने आरोपी हर्ष की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर सोमवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच करने से साथ ही आरोपियों की धरपकड़ में लगी है। वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Panipat News : यह है मामला

थाना चांदनी बाग में उझा रोड साई कॉलोनी निवासी राजपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा कन्हैया सरकारी स्कूल में 12वी कक्षा में पढ़ता था। इसी स्कूल में पढ़ने वाले कॉलोनी निवासी हर्ष, रिषभ व विवेक बेटे कन्हैया के साथ जाति सूचक शब्द व गाली गलौच करते थे। कन्हैया ने कई बार ऐसा ना करने के लिए कहा तो तीनों झगड़ा करने पर उतारू हो जाते थे, और साथ ही धमकी देते थे कि शिकायत की तो उसे जांन से मार देंगे। 25 मई को विवेक ने स्कूल में बेटे कन्हैया के साथ गाली गलौच व मारपीट करने के बाद खुद के बचाव में थाना चांदनी में शिकायत दी थी। शिकायत में उनका समझौता हो गया था। Panipat News

रिषभ ने छाती में चाकू और राखी ने कैंची से हर्ष, चांद व विकेक ने लाठी व नुकीले हथियार से काफी वार किए

26 जून को कन्हैया उझा गेट पर सब्जी लेने के लिए गया तो हर्ष, रिषभ व विवेक ने रास्ता रोक उसके साथ मारपीट की और भाग गए। शाम करीब 8 बजे कन्हैया अपने दोस्त अमन व पुनीत को साथ लेकर मारपीट की शिकायत लेकर हर्ष के घर जाकर उसकी मां राखी को बताया तो उसने कन्हैया को गला पकड़ लिया और चांद व विवेक ने ललकारा देकर शिकायत का मजा चखाने की धमकी दी। कन्हैया ने दोस्तों के साथ भागने की कोशिश की तो उसे पकड़ कर रिषभ ने छाती में चाकू मार दिया और राखी ने कैंची से हर्ष, चांद व विकेक ने लाठी व नुकीले हथियार से काफी वार किए। Panipat News

Panipat News  : कन्हैया जान बचाने के लिए से भागा

कन्हैया जान बचाने के लिए से भागा और दोस्त चीनू को फोन कर वारदात बारे बताया। सूचना पाकर वह और चीनू मौके पर पहुंचे तो कन्हैया ने सारी बाते उन्हे बताई। वे कन्हैया को खून से लथपथ हालत में सनौली रोड पर मैक्स हॉस्पिटल लेकर गए जहा डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल लेकर जाने के लिए कहा। सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने चेक कर कन्हैया को मृत घोषित कर दिया। थाना चांदनी बाग में राजपाल की शिकायत पर हत्या का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। Panipat News

नकली डॉक्टर का फर्जी अस्पताल…सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में हुआ खुलासा, एक्सपायरी डेट की दवाइयां मौके पर हुई बरामद