India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : इसराना उपमंडल के गांव बिजावा में राज मिस्त्री के पास एक मकान के निर्माण के लिए आए दो चिनाई मजदूरों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। राजकुमार नाम के मजदूर की गत देर रात करीब 12 बजे एनसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई थी। जबकि बंटी नाम के मजदूर को रोहतक रेफर किया, लेकिन परिवार के लोग मेरठ ले गए जहां बंटी की भी उपचार के दौरान आज मौत हो गई। ठेकेदार के अंडर बिजावा गांव में काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस जहरीली शराब बेचने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है। Panipat News
Panipat News : बिजावा गांव में करीब 10 दिन से मजदूरी कर रहे थे मजदूर
बता दें दो मजदूरों ने बिजावा गांव में करीब 10 दिन से मजदूरी कर रहे थे। वीरवार शाम को उन्होंने शराब पी थी। जो अगले दिन सुबह बेहोश मिले जिनको इलाज के लिए इसराना के एक निजी अस्पताल में लेजा गया जहां उपचार के दौरान राजकुमार की मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर दफा 174 की कार्यवाही की है।
Panipat News : वीरवार की शाम के समय शराब पी
पुलिस को दिए बयान में रैना पत्नी राजकुमार वासी जसवंतपुर जिला पन्ना मध्यप्रदेश ने बताया कि उसका पति 35 वर्षीय राजकुमार एक सप्ताह पूर्व बंटी वासी बुलंदशहर यूपी व विकास वासी सहरसा बिहार के साथ बिजावा में चिनाई के काम पर मजदूरी करने गए थे। जिन्होंने वीरवार की शाम के समय शराब पी ली। Panipat News
अंबाला में 1 अप्रैल से टोल टैक्स महंगा, घग्गर और सैनी माजरा टोल पर बढ़ेंगे रेट
Panipat News : खाली बोतल को जांच के लिए भेजा जाएगा
शराब पीने से बेहोश अवस्था में उसके पति राजकुमार व साथी मजदूर बंटी को उपचार के लिए इसराना के एक निजी अस्पताल लाया गया। शुक्रवार को उपचार के दौरान उसका पति राजकुमार दम तोड़ गया। जबकि बंटी का पीजीआई रोहतक के बाद परिजन उसको मेरठ ले गए थे जहां उसकी मौत हो गई। एसएचओ महिपाल सिंह ने बताया कि खाली बोतल को जांच के लिए भेजा जाएगा। Panipat News
हिसार में युवक ने पहले भाभी से किया प्यार, फिर की शादी और अब…, जानकर आप रहेंगे दंग